Home > पूर्वी उ०प्र० > तुलसीपुर के इस मार्ग को है बड़े हादसे का इंतजारP

तुलसीपुर के इस मार्ग को है बड़े हादसे का इंतजारP

इकबाल खान
बलरामपुर। तुलसीपुर हरैय्या मार्ग जो देवी पाटन सीरिया से पिपरहवा चौराहा तक धूल भरी सड़क लोगों केआवागमन को कर रही दूभर, जिसपर छोटे-बड़े वाहनों का दिनों-रात आवागमन रहता है। बीते दिनों पूर्व सड़क के दोनों पटरियों पर मिट्टी के नए पाटन से दुपहिया-चौपहिया वाहनों को दोनों तरफ साइड से निकलने के लिए आसानी तो हुई पर मिट्टी के सुख जाने से वाहनों को साइड से निकले पर दुपहिया व चौपहिया वाहनों को अब वहीं परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जो छोटे वाहनों पर सवार आने-जाने वाले लोगों के जान का खतरा बना हुआ है। जहां एक बड़े हादसे का इंतजार कर रहा ये रोड राहगीरों के भी कई परेशानियों का सबब बनता जा रहा है। तथा लोगो को इस धूल भारी सड़क से दमा जैसी गंभीर बीमारियों के होने का भी भय बना हुआ है।ऐसे में इस समस्या का जनप्रतिनिधि व प्रशासन द्वारा कोई हल नही निकाला जा रहा है, आखिर क्या ये सब किसी हादसे का इन्तिज़ार तो नही कर रहे। यदि इस धूल भरी सड़क का कोई इंतजाम नही किया गया, तो वो दिन दूर नही जब कोई हादसे का शिकार हो जाये। ऐसे में किसी के भी परिवार के साथ एक बड़ी दुर्घटना घटी सकती है, क्या तब जनप्रतिनिधि इस समस्या के बारे में सख्त कदम उठाएंगे।यहां दिनों में ही सड़क की धूल से लोग चका-चौंध हो रहे है, तो रात में आने जाने से लोगों को कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ता होगा। आम जनमानस के एक बड़ी समस्या को झेल रहा है।

का है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *