Home > अपराध समाचार > चार माह कीमाॅ बेटी के रिश्ते हुए शर्मसार जन्म देने वाली माॅ ने की अपनी चार माह की मासूम बच्ची की हत्या मासूम बच्ची को मां ने गला दबाकर मार डाला

चार माह कीमाॅ बेटी के रिश्ते हुए शर्मसार जन्म देने वाली माॅ ने की अपनी चार माह की मासूम बच्ची की हत्या मासूम बच्ची को मां ने गला दबाकर मार डाला

पुलिस ने आरोपी महिला को लिया हिरासत मे हत्या का मुकदमा दर्ज
लखनऊ। कहते है बच्चे को जन्म देने वाली माॅ अपनी जान को दाॅव पर लगा कर भी अपने बच्चे की सुरक्षा करती है लेकिन इन्द्रा नगर मे एक कलयुगी माॅ ने अपनी चार माह की दुध मुही बच्ची की मुहं दबा कर निर्मम हत्या कर उसे मौत की नींद सुला दिया खुद की जन्मी हुई दुध मुही बच्ची की हत्यारिन माॅ ने हत्या का आरोप अपने पति पर भी लगाया है लेकिन हत्यारिन माॅ के पति ने इन्द्रा नगर थाने मे अपनी पत्नी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है पुलिस ने उसे हिरासत मे ले लिया है। एसएसपी कलानिधि नैथानी का कहना है कि बच्चे की हत्या का जिस महिला पर आरोप लगा है उसका मान्कि सतंुलन ठीक नही है। इस सम्बन्ध मे इन्स्पेक्टर इन्द्रा नगर का कहना है कि हत्या आरोपी महिला का पहले दो बार मिस कैरेज हो चुका है तीसरी बार मे महिला माॅ बनी। माॅ बनने के बाद महिला डिपरेशन मे रहती थी उन्होने बताया कि आरोपी महिला के पति ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है पुलिस को पोस्ट मार्टम रिपोर्ट का इन्तिजार है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जाएगी। जानकारी के मूल रूप से गोरखपुर के रहने वाले बृजनन्दन तिवारी अपनी पत्नी शुभरा तिवारी चार माह की बेटी अदविका तिवारी के साथ रविन्द्र अपार्टमेन्ट रविन्द्र विहार इन्द्रा नगर मे रहते है। बृज नन्दन गुजरात मे सैमसंग कम्पनी मे इन्जीनियर थे लेकिन किन्ही कारणो से वो सैमसंग की नौकरी छोड़ कर लखनऊ मे आकर रहने लगे थे। बृज नन्दन की नौ वर्ष पूर्व गोमती नगर की रहने वाली शुभरा तिवारी के साथ शादी हुई थी शादी के बाद उनके दो बच्चे मिस कैरेज हो गए थे जिसकी वजह से उनकी पत्नी डिपरेशन मे रहती थी चार माह पूर्व शुभरा ने एक बेटी को जन्म दिया बेटी का नाम अदविका रख्खा गया बेटी के जन्म के बाद घर मे खुशिया आई और परिवार मे खुशी दौड़ गई। अदविका को जन्म देने वाली उसकी माॅ शुभरा अपनी बेटी को बहोत प्यार करती थी लेकिन मंगलवार को न जाने क्या हुआ घर मे किलकारियो का शोर मचाने वाली मासूम अदविका की आवाज हमेशा के लिए खामोश हो गई मासूम अदविका को मृत देख कर उसके पिता बृजनन्दन तिवारी ने इन्द्रा नगर पुलिस को सूचना दी और बेटी की हत्या का आरोप अपनी पत्नी शुभरा तिवारी पर लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी तो पुलिस ने मासूम बच्ची के शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया हालाकि बृजनन्दन तिवारी की पत्नी शुभरा ने पहले अपने पति पर भी हत्या का आरोप लगाया लेकिन पुलिस ने बृजनन्दन की तहरीर पर शुभरा तिवारी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत मे ले लिया। एसएसपी कलानिधि नैथानी का कहना है कि बच्ची की हत्या की आरोपी उसकी माॅ का दिमांगी संतुलन ठीक नही है। इन्स्पेक्टर इन्दा्र नगर संजीव कुमार ने बताया कि मृत मासूम बच्ची अदविका के पिता की तहरीर पर बच्ची की माॅ के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है उन्होने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इन्तिजार किया जा रहा है रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी उन्होने बताया कि अपनी ही बच्ची की हत्या की आरोपी उसकी माॅ डिपरेशन मे रहती थी उन्होने बताया कि शुभरा को न जाने ये क्यूॅ लगाता था कि वो कभी अच्छी माॅ नही बन सकती है जबकि वो अदविका की माॅ थी ही उन्होने बताया कि अदविका के जन्म से पहले उसकी माॅ का दो बार मिस कैरेज हो चुका था जिसके बाद से उसे लगता था कि वो कभी अच्छी माॅ नही बन सकी है। हालाकि बृज नन्दन भी अपनी पत्नी को मान्सिक रूप से बीमार बता रहे है लेकिन अगर शुभरा मान्सिक रूप से बीमार थी तो फिर क्या उसका कही इलाज किया गया ये बृजनन्दन भी नही बता पाए। पुलिस अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इन्तिजार कर रही है। बृज नन्दन तिवारी की मासूम बच्ची की मौत के बाद उनके पूरे परिवार मे शोक की लहर दौड गई। शादी के नौ साल बाद उन्हे संतान का सुख प्राप्त हुआ था जो कायम नही रहा और चार महीने मे ही उनके घर की खुशियां मातम मे तब्दील हो गई। अपनी बच्ची की हत्या के अरोप मे हिरासत मे ली गई उसकी माॅ शुभरा तिवारी ने भी हत्या का जुर्म कुबूल किया है। सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार बच्ची के जन्म के बाद बृज नन्दन और शुभरा के बीच विवाद होता था बृज नन्दन बेटे के ख्वाहिश रखते थे लेकिन जन्म बच्ची का हुआ था। हालाकि पुलिस पूरे मामले की जाॅच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *