Home > पश्चिम उ० प्र० > उरई > किसानों की समस्याओं के निदान को शिवपाल समर्थक करेंगे संघर्ष

किसानों की समस्याओं के निदान को शिवपाल समर्थक करेंगे संघर्ष

उरई,जालौन। शिवपाल सिंह फैैंस एसोसिएशन के तत्वावधान में ग्राम शहजादपुरा में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें किसान की समस्याओं को सुनकर उनकी समस्याओं को संबंधित अधिकारियों तक पहुंचाने और निराकरण कराने का आश्वासन दिया गया। गोष्ठी में ग्रामीणों ने अन्ना जानवरों की समस्या को प्रमुखता से उठाया औ कहा कि अन्ना जानवर उनकी फसल चैपट कर रहे हैं जिस कारण किसान रात-रात भर जागकर खेतों की रखवाली करने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने कोटेदार के यहां राशन न मिलने एवं यूनिट काट दिए जाने की शिकायत भी की। गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री दीपू त्रिपाठी ने कहा भाजपा सरकार किसान विरोधी है। यह पूंजीपतियों और उद्योगपतियों की हितैषी है। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में शिवपाल यादव के हाथों को मजबूत करें ताकि किसानों की उपेक्षा बंद हो सके और उनकी समस्याओं का निदान हो। इस दौरान जिलाध्यक्ष सुमित त्रिपाठी, प्रदेश सचिव बलवान गुर्जर, कुलदीप मिश्रा, आशीष कौशिक, प्रदेश संगठन मंत्री धर्मेश शर्मा और आयोजक विनय पांचाल, रिंकू गुर्जर, रामेंद्र त्रिपाठी दद्दू दुबे, अर्पित अहिरवार, शेखर पटैरिया आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *