Home > अपराध समाचार > बलरामपुर में दबंग भूमाफियाओ के कहर से परेशान बुजुर्ग महिला ने लगाई जिलाधिकारी बलरामपुर व पुलिस अधीक्षक बलरामपुर से न्याय की गुहार

बलरामपुर में दबंग भूमाफियाओ के कहर से परेशान बुजुर्ग महिला ने लगाई जिलाधिकारी बलरामपुर व पुलिस अधीक्षक बलरामपुर से न्याय की गुहार

इकबाल खान
बलरामपुर तहसील में तेज तर्रार एसडीएम कुमार हर्ष के आने से तहसील क्षेत्र में हो रहे तमाम अवैध कार्य करने वालों में खलबली मची हुई है। लगातार हो रही कार्रवाई से लोगों में न्याय का विश्वास भी बड़ा है । लेकिन भू माफियाओं में इसका कोई असर दिखता नजर नही आ रहा है। ताजा मामला ग्रामसभा मूर्तिहवा के पूर्वे धनघटा का है जहां पर दबंग भू माफियाओं से पीड़ित होकर बुजुर्ग मेहरून निशा पत्नी फजल खा ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक बलरामपुर को कार्रवाई करने के लिए प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। प्रार्थना पत्र में बताया गया है कि पीडिता का गाटा संख्या 412/0.243 हेक्टेयर स्थित ग्राम धनघटा परगना तहसील व जिला बलरामपुर की संक्रमणीय भूमिधर मालिक कामिल काबिज व दाखिल है । उक्त कृषि भूमि के बगल ग्राम समाज की भूमि है। जिस पर हासिम पुत्र अनवर, कमाल पुत्र हासिम निवासी ग्राम मूर्तिहवा धनघटा थाना ललिया ने जबरन ग्राम समाज जमीन पर कब्जा करके उस पर मकान बनवा रहे हैं और पीडिता के कृषि भूमि के तरफ निकासी कर लिया है । पीडिता की जमीन भी कब्जा करना चाहते हैं । हो रहे इस अवैध कब्जे में अकबर पुत्र अनवर ,हामिद पुत्र अनवर निवासी ग्राम वासी विपक्षी गढ़ की मदत कर रहे हैं व सरकशी पर उतारू है। विपक्षी पीड़िता के कृषि भूमि पर रास्ता निकालकर अवैध रूप से कब्जा करना चाहते हैं । बुजुर्ग पीडिता ने विरोध किया तो विपक्षी गढ़ एकजुट होकर आमादा फौजदार हो गए । जिसके कारण पीडिता काफी भयभीत है । दिए गए प्रार्थना पत्र में जिलाधिकारी बलरामपुर और पुलिस अधीक्षक बलरामपुर से कार्रवाई की मांग करके पीडिता ने न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।इस प्रकरण मे जब हल्का लेखपाल से बात की गई तो उन्होने बताया कि उस जमीन पर बेदखली का आदेश हो गया है । सोचने की बात यह है कि बेदखली के आदेश को भूमाफिया मजाक बनाकर उस जमीन पर बेखौफ निर्माण कर रहे है और प्रशासन हाथ पर हार रखे तमाशाई बना हुआ है। जब एस डी एम बलरामपुर से इस प्रकरण मे बात करनी चाही तो कई बार फोन की घंटी बजने के बाद भी फोन नही उठा । तेज तर्रार एसडीएम बलरामपुर कुमार हर्ष के होते हुए भूमाफियाओ के हौसले पस्त होगे ,क्या भूमाफियाओ पर कार्यवाई होगी ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *