Home > पूर्वी उ०प्र० > श्री शिवा छात्र संघ अध्यक्ष पद पर गौरी निर्वाचित आजमगढ़

श्री शिवा छात्र संघ अध्यक्ष पद पर गौरी निर्वाचित आजमगढ़

विरेन्द्र प्रजापति कप्तानगंज(आजमगढ़)। श्री शिवा महाविद्यालय तेरही कप्तानगंज में छात्र संघ की मतगणना भारी सुरक्षा के बीच सम्पन्न हुआ। जिसमें छ: प्रत्याशी विभिन्न पदों पर चुनावी मैदान में थे। जिसमें रविवार की सुबह हुए मतगणना में प्रत्याशियों की तेज धकधकी के बीच अपने प्रतिद्वंद्वी गोपाल यादव को हराकर गौरी प्रजापति ने छात्र संघ का अध्यक्ष बनकर इतिहास रचीं। बताते चलें कि उक्त विद्यालय में गत दिनों विभिन्न पदों पर हुए चुनाव की मतगणना जब रविवार की सुबह महाविद्यालय के परिसर में भारी सुरक्षा के बीच शुरू हुआ तो चुनावी मैदान में उतरे सभी प्रत्याशियों में धकधकी बनीं रही कि किसके सर बधेगा ताज आखिरकार कुछ ही पलों में इन्तजार की घड़ीयां समाप्त हुई और अपने प्रतिद्वंद्वी गोपाल यादव को 414 मतों से पराजित कर श्री शिवा महाविद्यालय की छात्र संघ की अध्यक्ष बनीं गौरी प्रजापति विद्यालय में कुल छात्र-छात्रों की संख्या 1500 हैं जिसमें कुल 788 मत पड़े जिसमें से अध्यक्ष पद पर अकेले 631 मत गौरी के पक्ष में पड़े और मात्र 136 मत गोपाल यादव को मिला और 21 मत अबैध मिलें। इस तरह से सभी छ: प्रत्याशियों में से गौरी प्रजापति पुत्री डा.विनोद प्रजापति निवासीनी ग्राम+पोस्ट-भदीड को विजयी घोषित कर दिया गया। वहीं विभिन्न पदों पर महामंत्री पद पर मंखन गौड़, उपाध्यक्ष पद पर अतुल कुमार, कला संकाय प्रतिनिधि पद पर अंगद जयसवाल निर्विरोध विजयी हुए। चुनाव अधिकारी डा.सत्येन्द्र कुमार गौतम ने विजयी प्रत्याशियों को पद व गोपनियता की शपथ दिलायी।इस दौरान उप जिलाधिकारी बुढंनपुर इन्द्रभान तिवारी, क्षेत्राधिकारी सगड़ी अजय कुमार यादव के साथ कई थाने की पुलिस उपस्थित रही। वहीं भागीदारी आंदोलन मंच से उत्तर प्रदेश आईटी सेल व भाई इन्द्रेश प्रजापति ने अपने मुंह बोली बहन गौरी प्रजापति व अन्य सभी विजयी प्रत्याशियों को अपने व अपने मंच के तरफ से सभी को हार्दिक शुभ कामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *