Home > अपराध समाचार > सात लाख जुएं में हारने पर नाबालिग करते थे चोरियां

सात लाख जुएं में हारने पर नाबालिग करते थे चोरियां

आशियाना पुलिस ने दो नाबालिगों के साथ धरा शातिर अपराधी
रंजीव ठाकुर
लखनऊ । राजधानी के आशियाना थाना क्षेत्र में मंगलवार को दो नाबालिगों सहित एक शातिर चोर पुलिस के हत्थे चढ़ गये । क्षेत्र में हो रही ताबड़तोड़ चोरियों से भौचक्की पुलिस को तब राहत की सांस मिली जब मुखबिर ने सूचना दी कि आशियाना थाना क्षेत्र के लोकबंधु अस्पताल के पास तीन शातिर चोर माल बेचने के इरादे से गुजरने वाले हैं । घात लगाकर बैठी पुलिस ने तीन चोरों पर आते ही जैसे ही उन्हें पकड़ने का प्रयास किया वैसे ही तीनों भाग निकले, लेकिन पुलिस ने दौड़ा कर उन तीनों को गिरफ्तार कर लिया । पकड़े जाने पर पुलिस ने पाया कि तीन चोरों में से दो बाल अपचारी अर्थात नाबालिग चोर भी थे जिसमें से टिंची पहले से कई मामलों में कई थाना क्षेत्रों में वांछित चल रहा था । पकड़े गए अपराधियों में कुलदीप निवासी भोला खेड़ा कृष्णा नगर, अंकुर निवासी मलिहाबाद तथा सूरज उर्फ चिंटी कनौसी कृष्णा नगर का निवासी है । इन तीनों के ऊपर थाना आशियाना, कृष्णा नगर, आलमबाग, पारा, मानक नगर तथा राजधानी के विभिन्न थाना क्षेत्रों में मामले पंजीकृत है। पूछताछ में शातिर नाबालिग अपराधी सूरज उर्फ चिंटी ने बताया कि वे लोग कई वर्षों से चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं पर पिछले दिनों जुए में 7 लाख रुपए हार जाने के कारण इन लोगों ने चोरी की वारदातों को तेजी से अंजाम देना शुरू कर दिया था । अभियुक्तों के पास से एक जोड़ी चांदी की पायजेब, 2 जोड़ी चांदी की पायल, 22 चांदी के सिक्के, नौ विभिन्न कंपनियों के मोबाइल फोन, 2 जोड़ी चांदी की चेन, 20 ग्राम चांदी के टुकड़े, एक सोने की अंगूठी, 19 चांदी की बिछिया, तीन चांदी की अंगूठी, एक मरफी कंपनी का 32 इंच टेलीविजन तथा बड़ी मात्रा में आर्टिफिशियल ज्वेलरी बरामद हुई है । अभियुक्तों के ऊपर विभिन्न धाराओं में विभिन्न थाना क्षेत्रों में मुकदमें पंजीकृत होने की जानकारी भी प्राप्त हुई है । शातिर चोरों को गिरफ्तार करने वाली आशियाना टीम में थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार राय, वरिष्ठ निरीक्षक राजकरन शर्मा, उप निरीक्षक विनोद कुमार सिंह, उप निरीक्षक शहाबुद्दीन, उप निरीक्षक भरतलाल, कांस्टेबल विमल कुमार, कांस्टेबल सुमित कुमार, कांस्टेबल प्रिंस यादव तथा कांस्टेबल धनंजय राय प्रमुख रूप से शामिल रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *