Home > अवध क्षेत्र > कल से शुरू होगा जू में वन्य प्राणी सप्ताह

कल से शुरू होगा जू में वन्य प्राणी सप्ताह

कानपुर नगर | अक्टूबर माह में प्रथम सप्ताह में ही वन्य प्राणि सप्ताह मनाया जायेगा। इसक अनतर्गत प्रणि उधान में विभिन्न प्रतियागिताओं का आयोजन किया जा रहा है और इसकी तैयारिया वन विभाग द्वारा जोरो पर की जा रही है। इसके साथ ही शिक्षा विभाग भी तैयारियों में जुटा हुआ है।  डीआईओएस द्वारा माध्यमिक स्कूलो के प्रधानाचार्यो को निर्देश जारी कर दिये गये है कि प्राणी उधान में सम्पन्न होने वाली प्रतियोगिताओं में ज्यादा से ज्यादा छात्र-छात्राओं को इन प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए प्रेरित किया जाये।
कल 1 अक्टूबर से लेकर 7 अक्टूबर तक कानपुर के प्राणी उधान में वन्य प्राणी सप्ताह का आयोजन शुरू किया जा रहा है जिसकी तैयारियां वन विभाग तथा शिक्षा विभाग द्वारा पूरी की जा रही है। बताया जाता है कि इस आयोजन के दौरान छात्र एवं छात्राओं को कानपुर प्राणी उधान में निशुल्क प्रवेश दिया जा रहा है। यहां होने वाली प्रतियोगिताओं में चित्रकला, रंगोली, अभिभाषण, वन्य जीव संरक्षण, जैव विविधता का महत्व, वन्य प्राणी प्रश्नोत्तरी सहित अन्य विषयों पर प्रतियोगिताऐ कराई जायेगी। डीआईओएस द्वारा बताया कि वन्य प्राणियो के बारे में जानकारी देने, उन्हे संरक्षण देने के साथ वन्य प्राणियों से परिचयर कराने के उददेश्य से यह आयोजन कराया जा रहा है जिसमें बच्चों को वन प्राणी जीवन के सम्बन्ध में विस्तार से बताया जायेगा और जागरूक किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *