Home > अवध क्षेत्र > विश्व पर्यावरण दिवस पार जिलाधिकारी ऋषिरेन्द्र कुमार की अध्यक्षता मेंविचार गोष्ठी का आयोजन

विश्व पर्यावरण दिवस पार जिलाधिकारी ऋषिरेन्द्र कुमार की अध्यक्षता मेंविचार गोष्ठी का आयोजन

वीरेंद्र
मऊ । विश्व पर्यावरण दिवस 05 जून,2017 को जिलाधिकारी ऋषिरेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्टे सभाकक्ष में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि प्रदूषण एक व्यापक अवधारणा है यह हमारी प्रकृति को प्रभावित करती है जिससे अनेक बीमारियां हो रही है। जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्री कैम्पस में वृक्षारोपण किया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि भू-भाग के 33 प्रतिशत भाग पर वन होना चाहिए जिसके सापेक्ष उत्तर प्रदेश में .076 प्रतिशत ही वन है उत्तर प्रदेश में केवल प्रदूषण से हमें अनेक बीमारियां हो रही है इसके लिए हमें सामुदायिक रूप से प्रयास करना चाहिए जिससे कि वनों की आबादी का प्रतिशत बढ़ सके। मुख्य विकास अधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी द्वारा विस्तृत रूप से वनो की कमी के कारण होने वाले प्रभावों के बारे मे बताया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद राय, बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार, जिला विकास अधिकारी विजय शंकर राय सहित विभिन्न अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विचार प्रस्तुत किये गये। प्रभागीय वनाधिकारी डा0 अनिरूद्ध पाण्डेय द्वारा विस्तार पूर्वक अपने विभाग द्वारा चलाये जा रहे प्रयासो की चर्चा की गयी तथा सबको धन्यवाद दिया गया। उक्त अवसर पर अपर जिलाधिकारी शिव कुमार शर्मा, परियोजना निदेशक बी0बी0 सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी सहित सभी अधिकारी एवं वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *