Home > अपराध समाचार > बिकास खण्ड सकरन के तारपारा प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी फर्जी तरीके से मनरेगा कार्ड धारको के निकाल रहे पैसे

बिकास खण्ड सकरन के तारपारा प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी फर्जी तरीके से मनरेगा कार्ड धारको के निकाल रहे पैसे

सीतापुर | सीतापुर के बिकास खण्ड सकरन की ग्राम पंचायत तारपारा के प्रधान ईस्लामूद्दीन फर्जी तरह से पैसा निकाल रहे है | मनरेगा कार्ड धारको गरीब व असहाय लोग है | कार्ड धारको ने प्रधान ईस्लामूद्दीन से लिखित मे काम मांगा था | तो फरवरी 2020 मे काम दिया गया प्रधान चकमार्गो की पटाई का काम मिला जिसकी अभी तक मजदूरों को मजदूरी नही दी गयी है । देखने वाली तो ये बात है की काम तो कार्ड धारकों ने किया उन्ही चकमार्गो को फर्जी दिखा कर पैसा निकाल लिया गया है । मजदूरो ने सरकारी पैसा देर से आता है । ऐसी आस लगाये दोबारा काम मागा तो मार्च 2020 मे दोबार काम मिला ये मजदूर बहुत गरीब होने के कारण गर्भवती महिलाये व बूड्ढे लोग भी काम करने को हो रही है । मजबूर उन्हे क्या पता था की काम वो लोग कर रहे है और पैसे प्रधान निकाल रहे है मजदूरों का कहना है । की जो लोग म्रतक है उनका भी नाम मनरेगा मे अंकित है जब काम शुरु होता है । तो प्रधान अपने ही पक्षो के व्यक्तियों की उपस्थिती दिखाते है । जबकि उसमे कुछ लोग ऐसे भी है जिन्की दशों वर्ष पहले म्रत्यु हो चुकी है । मजदूरो ने बताया की हमारे पास ऐसे बहुत कार्य है जो ग्रामसभा मे नही हुये है । और पैसा निकाल लिया गया है मजदूरों का कहना है । की प्रधान व पंचायत मित्र की मिली भगत से फर्जी डिमान्ड लगा कर पैसा निकाला जाता है । मजदूरों ने दो लोगो के ऐसे नाम बाताये है सीताराम जो दस वर्ष से व राजकुमार जो दो बर्ष पूर्व म्रतक है । मजदूरो ने जब शिकायत की तो कोई अधिकारी मौके की जांच के लिये नही आता है फर्जी आख्या लगा दी जाती है । जहा प्रदेश के मुख्यमंत्री गरीब मजदूरों को काम देने का दावा करते है । वही ग्राम प्रधान व पंचायत मित्र मुख्यमंत्री के मनरेगा कार्ड धारको को पलीता दिखाने का काम कर रहे है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *