Home > अवध क्षेत्र > अयोध्या > पुलिस गिरफ्त में विधायक का फर्जी बेटा व उसके साथी

पुलिस गिरफ्त में विधायक का फर्जी बेटा व उसके साथी

भाजपा विधायक का बेटा बताना साबित हुआ महंगा, भेजे गये जेल
 बुलंदशहर के अनूपशहर विधायक के नाम पर बुक करा रहे थे सर्किट हाउस
फ़ैज़ाबाद आरएनएस। बुलंदशहर जिले की अनूपशहर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक संजय शर्मा के नाम पर फ्रॉड का एक मामला जिला मुख्यालय पर सामने आया है,  सर्किट हाउस में कमरा लेने की फिराक में कुछ युवकों ने जिलाधिकारी को फोन करके अपना परिचय विधायक अनूपशहर संजय शर्मा के रूप में दिया और जिलाधिकारी से कहा कि मेरे बेटे फैज़ाबाद गए हुए हैं उन्हें रुकने के लिए सर्किट हाउस में कमरे की व्यवस्था करा दें। जिसके बाद मामला संदिग्ध लगने पर जब तहकीकात की गई तो पूरा मामला फर्जी पाया गया  और इस मामले में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । पकड़े गए युवक पहले भी इस तरह से कई अन्य शहरों में खुद को विधायक का बेटा बताकर सरकारी आवास में मुफ्त में मजे ले चुके हैं लेकिन फैजाबाद में इन की तरकीब काम नहीं आई और यह पुलिस के हत्थे चढ़ गये।
पुलिस के मुताबिक रविवार की देर शाम जिलाधिकारी विवेक के नंबर पर एक फोन कॉल की गई जिसमें फोन कॉल करने वाले ने अपना परिचय बुलंदशहर जिले के अनूपशहर विधानसभा से भाजपा विधायक संजय शर्मा के रूप में दिया इसके बाद फोन करने वाले ने कहा कि उसके बेटे इस समय फैजाबाद में मौजूद हैं और उन्हें रहने के लिए कमरा चाहिए जिसके बाद जिलाधिकारी  विवेक ने फोन करने वाले व्यक्ति को अपने स्टेनो का नंबर दे कर उनसे संपर्क करने की सलाह दी इसके बाद जिलाधिकारी के स्टेनो ने संदेह के आधार पर जब लखनऊ से अनूप शहर के भाजपा विधायक का नंबर लेकर उनसे संपर्क साधा तो भाजपा विधायक संजय शर्मा ने इस तरह की किसी भी फोन करने की बात से इनकार कर दिया जिसके बाद प्लान के तहत पुलिस ने कमरा देने के नाम पर 3 लोगों को सर्किट हाउस बुला लिया और वहीं पर उन्हें हिरासत में ले लिया। पकड़े गए लोगों में देवेंद्र शर्मा,मयंक शर्मा और मनोज शामिल है। सर्किट हाउस के चैकीदार परमदेव तिवारी की लिखित तहरीर पर धारा 420 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की गई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *