Home > अवध क्षेत्र > उ0प्र0 भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार बोर्ड द्वारा संचालित योजना में हित लाभ दिए जाने के प्रकरण में शिकायत पर जांच के लिए जिलाधिकारी ने गठित की जांच समिति

उ0प्र0 भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार बोर्ड द्वारा संचालित योजना में हित लाभ दिए जाने के प्रकरण में शिकायत पर जांच के लिए जिलाधिकारी ने गठित की जांच समिति

प्रचलित जांच में श्रम प्रवर्तन अधिकारी के माध्यम से मुख्य राजस्व अधिकारी के कार्यालय में दर्ज कराएं आपत्ति-
उन्नाव। मुख्य राजस्व अधिकारी श्री जयनाथ यादव ने सर्व साधारण को सूचित किया है कि उ0प्र0 भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार बोर्ड द्वारा संचालित अन्त्येष्टि सहायता योजना व मृत्यु विकलांग एवं अक्षमता पेंशन योजना के अन्तर्गत जनपद गोण्डा में वर्ष-2017 से वर्ष-2021 तक कुल 255 लाभार्थियों को प्रति लाभार्थी 2 लाख 25 हजार रूपया का हितलाभ प्रदान करने के संबंध में शिकायत प्राप्त हुई है कि कुछ अपात्रों को भी योजना अन्तर्गत लाभान्वित किया गया है तथा उनसे धनराशि भी ली गयी है। उन्होंने बताया है कि इससे संबंधित शिकायत की जांच जिलाधिकारी के निर्देशानुसार उनकी अध्यक्षता में गठित तीन सदस्यीय समिति द्वारा की जा रही है। समिति में अन्य सदस्य अपर उप जिलाधिकारी प्रथम व श्रम प्रवर्तन अधिकारी गोण्डा हैं। उन्होंने बताया कि जनपद में वर्ष-2017-18 में 83, वर्ष-2018-19 में 81, वर्ष-2019-20 में 52 तथा वर्ष-2020-21 में 20 एवं वर्ष-2021-22 में अब तक 19 लाभार्थियों सहित कुल 255 लाभाथियों को लाभान्वित किया जा चुका है। इन लाभाथियों के विरूद्व अथवा हितलाभ के संदर्भ में यदि कोई शिकायत किसी के संज्ञान में हो तो उसे जांच समिति के सदस्यश्रम प्रवर्तन अधिकारी गोण्डा के माध्यम से मुख्य राजस्व अधिकारी के कार्यालय में अपत्तिसूचना दी जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *