Home > अवध क्षेत्र > तहसीलदार का वकीलों ने फूंका पुतला

तहसीलदार का वकीलों ने फूंका पुतला

प्रदीप कुमार तिवारी

उन्नाव साफीपुर तहसील के अधिवक्ताओं ने तहसील में व्याप्त भ्रस्टाचारी के खिलाफ तहसीलदार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया तथा नारेबाजी किया पुतला फूका तहसील साफीपुर के वकीलों ने तहसीलदार के द्वारा किए गए भ्रष्टाचार से गुस्साए अधिवक्ताओं ने आज तहसील परिसर में तहसीलदार विजय कुमार पर रिश्वत का आरोप लगाते हुऐ अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कृष्णकांत कनौजिया ने कहा कि तहसीलदार के न्यायालय के आदेश के पूर्व पेशकार अरविंद वर्मा को हटाकर कलेक्शन में ए0डब्ल्यू0बी0एन0 के पद पर कर दिया गया है अब वही आदेश करते हैं और वही पैसो का लेन देन भी करते हैं उनके खिलाफ भी कार्यवाही होनी चाहिए अधिवक्ता संघ के मंत्री हरिप्रकाश कुशवाहा, सत्यनारायण कनौजिया, विवेक सिंह, प्रशांत त्रिपाठी, ज्योतिपति सहांय, देवेंद्र कनौजिया, रामशंकर कुशवाहा, विष्णुशंकर मिश्रा, संजीव शुक्ला सहित सैकड़ो वकीलों ने तहसीलदार पर अनगिनत आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया वकीलों ने बताया
1- वसीयत के केस में 2000 रु. की मांग की जाती है ।
2- कृषि योग्य भूमि बैनामे में 300 रु. की मांग की जाती है ।
3- प्लाट योग्य बैनामे में 1500 रु.की मांग की जाती है ।
4- नकल समय से नहीं मिलती है जिसमें 50 से 100 रु. की मांग की जाती है । बिना रुपयों के कोई भी वाद निस्तारण नहीं किया जाता है इस प्रकार के गम्भीर आरोप वकीलों ने तहसीलदार विजय कुमार के ऊपर लगाएं जहाँ एक तरफ भाजपा सरकार जनता से वादा करती है कि हम भ्रस्टाचार मुक्त देश बनाएंगे
वही दूसरी तरफ सरकार के ही अधिकारी भ्रस्टाचार मे इस कदर लिप्त हैं कि उनको किसी का डर नही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *