Home > अवध क्षेत्र > स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन

स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन

प्रदीप कुमार तिवारी

उन्नाव। न्योतनी नगर पंचायत क्षेत्र मे व्यापक रूप से फ़ैले हुए विचित्र बुखार डेंगू आदि को दृष्टिगत रखते हुए एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन समाजसेवी लतीफ़ उस्मानी एडवोकेट के अथक प्रयासो से आयोजित हुआ शिविर को मुख्य अतिथि मनीष राठौर ने फीता काटकर शुभारम्भ किया, उच्च प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के 4सदस्यीय टीम ने 250लोगो का पंजीकरण कर रोगियों की जांच व दवा का वितरण किया, चिकित्सीय टीम ने बाजार से अत्यधिक प्रभावित इंद्रानगर का सघन अभियान चला कर रोगियों को दवा व सफाई जागरूकता का सन्देश दिया भर्मण के दौरान समाज सेवी लतीफ़ उस्मानी, नगर पंच्यात न्योतनी अध्यछ मनीष राठौर,गुलज़ार अख्तर सानू सभासद, सुलेमान, हरिहर चौरसिया, पूर्व सभासद, सजीवन सिंह,मोहममद नौशाद अजमेरी, रामबाबू, रामखिलावन, आदि लोग उपस्थित रहे शिविर के समापन पर समाजसेवी लतीफ़ उस्मानी एडवोकेट तथा डा0 अखिलेश मिश्रा ,डा0 आर के गुप्ता डॉक्टर सरिता आदि स्टाफ सहित जांच तथा परामर्श दिया क्षेत्रीय लोगो के सहयोग के लिए आभार प्रकट किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *