Home > अवध क्षेत्र > समाज सेवी संस्थाओं के संयुक्त तत्वाधान में जिला अस्पताल में आयोजित रक्तदान शिविर का जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे द्वारा फीता काटकर शुभारम्भ किया गया।

समाज सेवी संस्थाओं के संयुक्त तत्वाधान में जिला अस्पताल में आयोजित रक्तदान शिविर का जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे द्वारा फीता काटकर शुभारम्भ किया गया।

उन्नाव। (सू0वि0) विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग, इंडिण्यन रेडक्राॅस सोसाइटी, एनसीसी, अमर उजाला फाॅन्डेसन, पूर्व सैनिक सेवा परिषद, लाइफ सेवर्स आदि समाज सेवी संस्थाओं के संयुक्त तत्वाधान में जिला अस्पताल में आयोजित रक्तदान शिविर का जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे द्वारा फीता काटकर शुभारम्भ किया गया।
शुभारम्भ के मौके पर डीएम ने उपस्थित लोगों को रक्तदान दिवस की शपथ दिलायी तथा सम्बोधित करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है। हमारे द्वारा किये गये रक्तदान से कई लोगो की जिन्दगी बच सकती है। यह केवल आयोजन नहीं है, बल्कि एक समाज सेवा है। रक्तदान से जहाॅ हम एक ओर किसी की जान बचाते हैं, वहीं दूसरी ओर इससे हमें आत्मसन्तुष्टि भी मिलती है। इसलिए प्रत्येक स्वस्थ्य व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 सत्य प्रकाश ने कहा कि रक्तदान को लेकर आज भी लोगों के मन में कई सारी गलत धारणाएं मौजूद है। ज्यादातर लोग ऐसा सोचते है कि रक्तदान करने से कमजोरी आ जाती है। जबकि यह पूरी तरह से गलत धारणा है। रक्तदान वजन घटाने में मदद करता है तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है। यह हृदय रोग के खतरे तथा कैंसर की संभावना को भी कम करता है। रक्तदान करने के कई सारे फायदे हैं।
रक्तदान दिवस के मौके पर जिलाधिकारी ने स्वयं रक्तदान किया तथा लोगों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे भी इस प्रकार के आयोजन में रक्तदान करें। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न समाज सेवी संस्थाओं के रक्तदाता गण सम्मानित किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *