Home > अवध क्षेत्र > विधायक राम कृष्ण भार्गव ने कूड़ा प्रवंधन केन्द्र रिसोर्स रिकवरी सेंटर का किया उद्घाटन ।

विधायक राम कृष्ण भार्गव ने कूड़ा प्रवंधन केन्द्र रिसोर्स रिकवरी सेंटर का किया उद्घाटन ।

सीतापुर। मिश्रित सीतापुर / विकासखंड मिश्रित की ग्राम पंचायत कुतुबनगर में भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्वस्छ भारत स्वस्थ भारत मिशन के अंतर्गत निर्मित कूड़ा प्रबन्धन केंद्र रिसोर्स रिकवरी सेंटर(RRC) के लोकार्पण समांरोह का क्षेत्रीय विधायक रामकृष्ण भार्गव ने फीता कर उद्घाटन किया । इस मौके श्री भार्गव ने ग्राम पंचायत के कूड़ा प्रबंधन हेतु दो बैटरी चालित ई रिक्सों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । आयोजित कार्यक्रम में ग्राम प्रधान गीता गुप्ता व उनके पुत्र प्रधान प्रतिनिधि नैमिष गुप्ता ने सभी आभार ब्यक्त करते हुए अंगवस्त्र व स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया । आयोजित लोकार्पण समांरोह में जनसभा को सम्बोधित करते हुए विधायक श्री भार्गव ने कहा कि सरकार की योजना स्वस्थ भारत मिशन के अंतर्गत गांव को साफ सुथरा रखना है । गांव में बेहतर साफ सफाई होगी । तो बीमारियां दूर रहेगी । आज कल जादातर बीमारियां गंदगी से ही फैल रही है । उन्होने कहा कि सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना में सभी ग्रामवासी सहयोग करे । जब तक आप लोगो की साझेदारी नही होगी । तब तक गाँव से गंदगी दूर कर पाना मुश्किल है । इस मौके पर ऐडिओ पंचायत ओमेन्द्र पाल सिंह ने ग्राम पंचायत के सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप लोग साफ सफाई कराने में सहयोग करें । कूड़ा घर के बाहर न डाले हमेशा डस्टविन का प्रयोग करें । इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अजय भार्गव , पंचायत सचिव विशाल चंद्रा , बीडीसी सदस्य हरिपाल राजवंशी , सोनू बंसल , सज्जाद ग्राम विकास अधिकारी राम लखन वर्मा सहित ग्राम पंचायत के वरिष्ठ लोग व समांजसेवी सुनीत शर्मा , इंडिया सिंह , किसान सहकारी समिति के चेयरमैन वीरेंद्र यादव , अनूप गुप्ता , महेश गुप्ता सहित ग्राम पंचायत सदस्य एवं समूह की सैकड़ों महिलाऐं उपस्थित रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *