Home > अवध क्षेत्र > 15 हजार की दवाएं सीज, दो नमूने भरे

15 हजार की दवाएं सीज, दो नमूने भरे

बाराबंकी। बिना लाइसेंस संचालित एक मेडिकल स्टोर पर औषधि निरीक्षक (डीआई) ने छापा मारा। जांच के दौरान कोई अभिलेख नहीं मिलने पर दुकान में रखीं करीब 15 हजार की दवाओं को सील कर दिया। दो दवाओं के नमूने जांच के लिए भेजने के साथ मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ केस दर्ज कराने को घुंघटेर थाने में तहरीर दी है। घुंघटेर क्षेत्र के सैंदर में बिना लाइसेंस के मेडिकल स्टोर का संचालित किए जाने की एक शिकायत जिलाधिकारी डॉ. आदर्श सिंह को मिली थी। डीएम के आदेश पर डीआई सुमित वर्मा ने विपिन और वीरेन्द्र के साथ मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। इस दौरान मौके से भाग रहे दुकान संचालक दिनेश कुमार को टीम ने पकड़ लिया। डीआई मांगने पर वह लाइसेंस नहीं दिखा सका। दवाओं की खरीद-फरोख्त के अभिलेख भी नहीं मिले। इस पर डीआई ने दुकान में मौजूद करीब 15 हजार की दवाएं सील कर दो दवाओं के नमूने जांच के लिए भेजे हैं। बिना लाइसेंस मेडिकल स्टोर चलाने के मामले में संचालक के खिलाफ केस दर्ज कराने के लिए घुंघटेर थाने में तहरीर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *