Home > अवध क्षेत्र > रोंग साइड चल रहे वाहनों पर नहीं लग रहा अंकुश लोग अक्सर हो जाते हैं दुर्घटना के शिकार

रोंग साइड चल रहे वाहनों पर नहीं लग रहा अंकुश लोग अक्सर हो जाते हैं दुर्घटना के शिकार

जनपद उन्नाव। नेशनल हाईवे रोड सदर कोतवाली क्षेत्र शेखपुर नरी तिराहे से लेकर आजाद मार्ग चौराहे तक आए दिन एक्सीडेंट व जाम की भारी चर्चा क्षेत्र में रहती है। गहरा से लेकर नरी तिराहे तक प्लास्टिक मंडी में भारी वाहन अपने मन मुताबिक लोडिंग करके रांग साइड से आवा गमन करते हैं। जिससे प्रतिदिन लोगों को जाम का सामना करना पड़ता है साथ ही साथ नरी तिराहे पर एक्सीडेंट से कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। क्षेत्र में इस बात की चर्चा है दो-तीन महीने के अंदर कई लोग कॉल कलवित हो गए वहीं कई दर्जन लोग घायल हो चुके हैं। इन दुर्घटनाओं के बाद कुछ दिन तो परिवहन पुलिस प्रशासन रॉन्ग साइड से चलने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करता है लेकिन कुछ दिन बाद ही अभियान बंद हो जाता है। मवेशियों के लदे भारी वाहन गहरा क्षेत्र में डिवाइडर फंदा कर फैक्ट्री एरिया में वाहनों को जाते देखा जाता है । दाएं बाएं 112 खड़ी देखी जाती है फिर भी वाहन चालक अपनी मनमानी करते सूत्रों के मुताबिक नेशनल हाईवे रोड पर 112 के अगल-बगल जमीन पर बार-बार 112 में तैनात पता नहीं जमीन से क्या उठाया करते और जानवरों के लदे भारी वाहन रांग साइड से बराबर आया जाया करते ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *