Home > अवध क्षेत्र > सीतापु जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को मा0 मुख्यमंत्री की घोषणा एवं 50 लाख से अधिक लागत की परियोजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी।

सीतापु जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को मा0 मुख्यमंत्री की घोषणा एवं 50 लाख से अधिक लागत की परियोजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी।

सीतापुर। सू0वि0 जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को मा0 मुख्यमंत्री जी की घोषणा एवं 50 लाख से अधिक लागत की परियोजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिये कि सभी कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण किया जाये तथा गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाये। उन्होंने कहा कि कार्यों का भौतिक सत्यापन अवश्य करा लिया जाये। उन्होंने संबंधित को निर्देश दिये कि मानकों के अनुरूप ही कार्य किये जायें। उन्होंने कहा कि जो भी कार्य पूर्ण हो चुके होने के बाद भी विद्युतीकरण के कारण रूके हुये है  उनकी सूची तैयार कर ली जाये ताकि उनका विद्युतीकरण कराकर उनका संचालन शुरू कर दिया जाये। जिलाधिकारी ने उ0प्र0 राजकीय निर्माण निगम लि0, जल निगम, सी0एन0डी0एस0, पी0डब्लू0डी0 आदि कार्यदायी संस्थाओं द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने गुणवत्ता की नियमित जांच करने के भी निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिये। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन-जिन निर्माण कार्यों की धनराशि उपलब्ध होने के साथ प्रगति कम है, वहां कार्यों में तेजी लायी जाये। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो कार्य पूर्ण हो जाने के बावजूद भी अभी तक हैण्डओवर नही हुये हैं उनको जल्द से जल्द हैण्डओवर कर दिया जाये। जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य में धन आवंटन के बाद भी कम प्रगति वाले कार्यों पर नाराजगी व्यक्त की। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी संदीप कुमार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी आर0एस0 पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी राकेश कुमार पाण्डेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजकपूर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। उ0प्र0 विधान मण्डल की उप समिति द्वारा राजस्व विभाग के अन्तर्गत चलायी जा रही योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण के संबंध में तैयारी संबंधी  बैठक जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 11 फरवरी को उ0प्र0 विधान मण्डल की उप समिति द्वारा राजस्व विभाग के अन्तर्गत चलायी जा रही योजनाओं के स्थलीय निरीक्षण तैयारियों के संबंध में बैठक सम्पन्न हुयी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने विभागों द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की प्रगति पुस्तिका ससमय तैयार कर लें तथा जहां पर किसी प्रकार की कोई कमी है उसको समय से पूर्ण कर लिया जाये। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये।  बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी संदीप कुमार, अपर जिलाधिकारी विनय कुमार पाठक, जिला विकास अधिकारी राकेश कुमार पाण्डेय सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *