Home > अवध क्षेत्र > मा0 मुख्यमंत्री द्वारा ‘‘स्कूल चलो अभियान’’ कार्यक्रम के शुभारम्भ का जनपद उन्नाव के समस्त परिषदीय विद्यालयों में किया गया सजीव प्रसारण:

मा0 मुख्यमंत्री द्वारा ‘‘स्कूल चलो अभियान’’ कार्यक्रम के शुभारम्भ का जनपद उन्नाव के समस्त परिषदीय विद्यालयों में किया गया सजीव प्रसारण:

अवध की आवाज उन्नाव ब्यूरो गुड्डू मिश्रा
जिलाधिकारी ने दिये शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु जिम्मेदारियों का पूर्णत निर्वहन करने के निर्देश:
जनपद उन्नाव में वृहद संख्या में देखा गया स्कूल चलो अभियान का सजीव प्रसारण:
उन्नाव। मंगलवार को मा0 मुख्यमंत्री जी उ0प्र0 सरकार, योगी आदित्यनाथ द्वारा जनपद श्रावस्ती से प्रदेश के समस्त जनपदों के प्रत्येक परिषदीय विद्यालयों में वृहद स्तर पर स्कूल चलो अभियान संचालित किए जाने का शुभारम्भ किया गया। जिसका सजीव प्रसारण टी0वी0/स्क्रीन के माध्यम से जनपद उन्नाव के समस्त परिषदीय विद्यालयों में बच्चो को दिखाया गया। इसी क्रम में निराला प्रेक्षागृह में जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार की उपस्थिति में स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि मा0 विधायक सदर, पंकज गुप्ता जी रहे।
जनपद के सभी परिषदीय विद्यालयों में बच्चों व शिक्षकों द्वारा इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा गया। इस अवसर पर जनपद श्रावस्ती से लाइव कार्यक्रम में मा0 मुख्यमंत्री जी के सम्बोधन को सभी ने सुना, जिसमें मा0 मुख्यमंत्री द्वारा कहा गया कि शिक्षा एक मात्र ऐसा साधन है जो एक व्यक्ति के जीवन में परिवर्तन कर सकता है। राष्ट्र तभी विकसित होगा जब यहां का हर व्यक्ति, हर बच्चा शिक्षित होगा। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि इस अभियान के तहत गांव या शहर के प्रत्येक बच्चे का स्कूल में नामांकन कराया जाए। एक भी बच्चा छूटने न पाए। उन्होंने कहा कि सभी अविभावक, अध्यापक गण इस अभियान को सफल बनाने का संकल्प लें और 30 अप्रैल तक घर-घर दस्तक देकर प्रत्येक बच्चे का बेसिक शिक्षा में नामांकन कराना सुनिश्चित कराएंगे। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत व नगर निकाय के सभी जनप्रतिनिधि गण इस अभियान का हिस्सा बनेंगे।
इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री रवीन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी श्री दिव्यांशु पटेल द्वारा मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम के शुभारंभ की घोषणा की गयी। सर्वप्रथम श्रीमती श्रुति सिंह द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई, प्राथमिक विद्यालय हाकिम टोला के बच्चों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया, प्राथमिक विद्यालय सुल्तान खेड़ा के बच्चों द्वारा समूह गान प्रस्तुत किया गया।
मुख्य अतिथि माननीय विधायक सदर, पंकज गुप्ता जी ने सभी शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से जोड़ने का आवाहन किया तथा उन्होंने कहा डबल इंजन की सरकार बच्चों के व प्रदेश के विकास हेतु अपनी पूरी भूमिका अदा कर रही है। शिक्षकों को राष्ट्र निर्माण हेतु अपनी महत्वपूर्ण भूमिका को समझना चाहिए और उसके अनुसार शिक्षण को मात्र व्यवसाय की भावना से नहीं देखना चाहिए।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा अपने उद्बोधन में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा गया इस प्रकार के कार्यक्रमों से समाज में एक सकारात्मक संदेश जाता है। जिससे लोग परिषदीय विद्यालयों की तरफ आकर्षित होते हैं। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों को उच्च गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा हेतु प्रेरित किया। उन्होंने सभी परिषदीय शिक्षकों व बेसिक परिवार से आवाहन किया कि वे इस नई सरकार की शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु अपनी जिम्मेदारी का पूर्णतः निर्वहन करें।
तत्पश्चात् माननीय विधायक सदर, जिला अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा स्कूल चलो अभियान रैली का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा संजय तिवारी, जनपद के सभी जिला समन्वयक जय श्रीवास्तव, राम प्रकाश मिश्रा, शिवा, सौरभ सिंह, कपिल त्रिवेदी, रतन शुक्ला श्रीमती अनीता वर्मा, अमित द्विवेदी, अनुदीप, सनोवर फातमा, विक्रम सिंह चैहान, पीयूष, गणेश सोनू, विनय दीक्षित, कुलदीप सिंह सहित सैकड़ों शिक्षक शिक्षिकाएं व बच्चे सहित समस्त संबंधित उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *