Home > अवध क्षेत्र > अयोध्या > श्री सेवा संस्थान ने कार्तिक परिक्रमा में लगातार सातवीं बार लगया स्वास्थ्य एवं सेवा शिविर

श्री सेवा संस्थान ने कार्तिक परिक्रमा में लगातार सातवीं बार लगया स्वास्थ्य एवं सेवा शिविर

अयोध्या । श्री सेवा संस्थान अयोध्या की ओर से चौदह कोसी परिक्रमा में स्वास्थ्य एवं सेवा शिविर का आयोजन किया गया। अयोध्या आई हॉस्पिटल के निकट चौदह कोसी परिक्रमा मार्ग पर नि:शुल्क दवा वितरण एवं विश्राम शिविर लगाया गया। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि भड़ा भक्तमाल के श्री श्री 108 श्री अवधेशदास महाराज और महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने किया। विशिष्ठ अतिथि संस्थान के संस्थापक आशुतोषानंद त्रिपाठी और उपाध्यक्ष मं अवधेश दास महाराज एवं संस्थान के संरक्षक शैलेंद्र मणि पांडेय के रूप में उपस्थित रहे। 24 घंटे तक चले शिविर में करीब 20 हजार से अधिक परिक्रमार्थियों की सेवा की गई।
अवधेशदास महाराज ने कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ी भक्ती है, नर सेवा से ही नारायण मिलते है। अयोध्या वासियों से अपील करते हुए कहा कि प्रत्येक एकादशी को अयोध्या के सभी साधू संत, गृहस्थ, पंचकोसी परिक्रमा अवश्य करें। राम की नगरी विश्व की सबसे आध्यात्मिक नगरी है। ऐसे में यहां भक्ति पूर्ण माहौल बनाना हम सभी को नैतिक धर्म है। उन्होंने श्री सेवा संस्थान के पदाधिकारियों को धन्यवाद करते हुए कहा कि भड़ा भक्तमाल श्री सेवा संस्थान के साथ मिलकर जन कल्याणकारी योजनाओं को आगे बढ़ाएगा। महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा कि जन कल्याण की भावना ही सबसे बड़ी तपस्या है। संस्थान का प्रयास सराहनीय है। संस्थान के संस्थापक आशुतोषानंद त्रिपाठी ने और पदाधिकारियों ने अंग वस्त्र देकर मुख्य अतिथियों का स्वागत किया।
महासचिव ओंकार पांडेय ने कहा कि शिविर में इस बार करीब 20 हजार श्रद्धालुओं की सेवा की गई है। संस्थान की ओर से सातवीं बार स्वास्थ्य और सेवा शिविर आयोजित किया गया था। इस दौरान संस्थान के सचिव बृजेंद्र श्रीवास्वत, विनय पांडेय, संजय कृष्ण श्रीवास्वत,राजेश वर्मा, गोपाल कृष्ण, मदन सिंह, शिव शंकर सिंह, रवि नारायण मिश्र, आलोक त्रिपाठी, यशोदा सिंह, रणज्जय शास्त्री, धर्मवीर द्विवेदी, पार्षद अंकित त्रिपाठी, राष्यपति पुरस्कृत श्री ओंम प्रकाश ब्रह्मचारी, डॉ रोहित मिश्रा, डॉ प्राणेश त्रिपाठी, धर्मदास, अवधेश तिवारी, मनोज शुक्ला, भगवती प्रसाद, हरि प्रसाद पांडेय, भागवत प्रसाद ऐडोवकेट, बद्रीप्रसाद पांडेय और सुनैना समेत सौकड़ों लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *