Home > अवध क्षेत्र > कन्या सुमगला पर समीक्षा बैठक

कन्या सुमगला पर समीक्षा बैठक

कानपुर नगर | जिलाधिकारी वियज विश्वासपंत ने कलेक्ट्रेट सभागार में कन्या सुमंगला योजना के तहत 6 श्रेणियों में बालिकाओं का पंजीयन कराये जाने के सम्बन्ध में आयोजित समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन की प्राथमिकता है कि बालिकाओं के जन्म से उन्हे शासन की ओर से लाभ किया जाय सके, इसके लिए बालिकाओं के जम्म से लेकर इडे होने तक कन्या सुमंगला योजना के तहत 6 श्रेणियों में 17 हजार रू0 सीधे उनके खाते में भेजा जायेगा। उन्होेन कहा इसके लिए प्रथम श्रेणी में बालिका के जन्म पर 2000, द्वितीय रेणी बालिका के एक वर्ष तक पूर्ण टीकाकरण के बाद 1000, तृतीय श्रेणी कक्षा एक में प्रवेश के उपरान्त 2000, चतुर्थ श्रेणी कक्षा 6 में बालिका के प्रवेश उरान्त 2000, पंचम श्रेणी कक्षा नौ में बालिका के प्रवेश के उपरान्त 3000 तथा षष्टम श्रेणी ऐसी बालिका जिन्होने कक्षा 10 व 12 उत्र्तीण करके स्नातक डिग्री या कम से कम दो वर्षीय डिप्लेामा कोर्स में प्रेवश लिया है, ऐसी बालिकाओं को 5000 रू0 कन्या सुमंगल योजना के तहत लाभांवित किया जायेगा। उक्त सम्बध में ऑन लाइन आवेदन भी यिका जा सकता है। उन्होेन उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि लेखपाल, कोटेदार तथा ग्राम प्रधान का सहयोग लेते हुए सभी ब्लाॅको में पीएससी, सीएससी में 1 अप्रैल 2019 से पैदा होने वाली बच्चियो को उक्त 6 श्रेणियों के आधार पर लाभान्वित कराया जाये और इसके लिए सीएमओ, जिला विधायल निरीक्षक, एबीएसए बालिकाओं के फार्म भरवाने का कार्य कराये। वहीं लापरवाही बर्राश्त न करने की बात भी कहीं बैठक में मुख्य विकास अधिकार, सभी उप जिलाधिकारी, समस्त एबीएसए, जिला विधालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *