Home > अवध क्षेत्र > जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे द्वारा नोडल अधिकारियों, सेक्टर एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट्स तथा केन्द्र व्यवस्थापकों के साथ विकास भवन सभागार में आवश्यक बैठक की गयी

जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे द्वारा नोडल अधिकारियों, सेक्टर एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट्स तथा केन्द्र व्यवस्थापकों के साथ विकास भवन सभागार में आवश्यक बैठक की गयी

उन्नाव। मंगलवार को 02 पालियों में आयोजित होने वाली उ0प्र0 संयुक्त प्रवेश परीक्षा बी0एड0-2023 को निर्धारित प्रक्रियानुसार सकुशल, निर्विघ्न, निष्पक्ष, नकल विहीन एवं शुचितापूर्वक सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे द्वारा नोडल अधिकारियों, सेक्टर एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट्स तथा केन्द्र व्यवस्थापकों के साथ विकास भवन सभागार में आवश्यक बैठक की गयी।
बैठक में एडीएम (वि0/रा0) नरेन्द्र सिंह द्वारा जानकारी दी गयी बी0एड0-2023 परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जनपद में कुल 08 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं, जिन पर कुल 2500 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा की गोपनीयता तथा संवेदनशीलता के दृष्टिगत प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर पुख्ता इंतेजाम किए जा रहें हैं । सभी केन्द्रों की सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी। परीक्षा को सकुशल एवं सुचारू रूप से संपन्न कराने हेतु 04 सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा प्रत्येक केन्द्र पर 01-01 स्टैटिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गयी है। बी0एड0 परीक्षा-2023 प्रथम पाली में प्रातः 09 बजे से 12 बजे तक तथा द्वितीय पाली में अपराहन 02 बजे से 05 बजे तक आयोजित की जाएगी।
इस अवसर पर डीएम ने सभी नोडल अधिकारियों, सेक्टर एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट्स तथा केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर आवश्यक व्यवस्थाएं अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करा लें, ताकि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। सभी अधिकारी गण दिए गए दायित्वों का अक्षरशः पालन करें और बी0एड0 परीक्षा को पूरी शुचिता के साथ सम्पन्न कराएं। परीक्षा कक्ष में अभ्यर्थियों को अपने साथ किसी भी प्रकार के इलेक्ट्राॅनिक उपकरण यथा कैलकुलेटर, स्लाइड रूल, मोबाइल फोन, कैलकुलेटर युक्त/इलेक्ट्राॅनिक घड़ी आदि ले जाने की अनुमति नहीं है। उन्होंने कहा कि पुलिस बल मुस्तैद रह कर सघन चैकिंग करे तथा अराजक तत्वों पर पैनी नजर रखे ताकि परीक्षा निर्विध्न एवं नकल विहीन सम्पन्न करायी जा सके। बैठक में डीआइओएस रविशंकर सहित समस्त सेक्टर व स्टैटिक मजिस्टेªट्स, केन्द्र व्यवस्थापक गण आदि अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *