Home > अवध क्षेत्र > पुलिस अधीक्षक के निर्देश में मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामीण महिलाओं को किया गया जागरूक

पुलिस अधीक्षक के निर्देश में मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामीण महिलाओं को किया गया जागरूक

लखीमपुर- खीरी। पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा के दिशा निर्देश में महिला थाना थानाध्यक्ष शकुन्तला उपाध्याय द्वारा लखीमपुर ब्लाक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रामापुर में ग्राम प्रधान श्रीमती शिव रानी की अध्यक्षता में एवं महिला कल्याण विभाग के काउंसलर कय्यूम अली ज़रवानी की उपस्थिति मेंं मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामीण महिलाओं को जागरूक किया गया है।
शासन के दिशानिर्देश पर दो सप्ताह तक जनपद मे मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। जनपद में कार्यकर्मों को कराने के लिए पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा द्वारा रोस्टर को अनुुसार कार्यक्रम कराने के लिए सभी थाने के थानाध्यक्षों व प्रभारी निरीक्षकों को निर्देशित किया गया है , तत्तक्रम मैं आज ब्लॉक लखीमपुर के अंतर्गत ग्राम रामापुर मे एक कार्यक्रम पंचायत भवन मे आयोजित किया गया है। जिसमें सैकड़ों ग्रामीण महिलाएं उपस्थित रही। महिला थाना थानाध्यक्ष शकुंलता उपाध्याय द्वारा महिलाओं को सुरक्षा, स्वालंबन , आत्म-निर्भरता के बारे में जानकारी दी पुलिस विभाग के टोल फ्री नम्बर 112, 1090 एवं साइबर क्राइम के बारे मे महिलाओ को जानाकारी दी, कय्यूम ज़रवानी ने महिला कल्याण विभाग की योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ , मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड/ सामान्य , निराश्रित महिला पेंशन, एवं बाल बिबाह रोकने के सम्बन्ध मे जानकारी दी है इस अवशर प्रधान प्रतिनिधि आनन्द प्रकाश वर्मा , ग्राम रोजगार सेवक मो0 वकील खां, पंचायत सहायक मों0 फुरकान, कोटेदार श्रीमती नरीन बानो,आशा बहु नसीम जहां व महिला थाने की मुख्य आरक्षी शशी प्रभा व महिला हेल्प डेस्क की महिला आरक्षी रेनू सिंह व थाने की अन्य महिला आरक्षी उपस्थित थीं। कार्यक्रम के अन्त मे प्रधान प्रतिनिधि द्वारा सभी आये लोगो को धन्यवाद दिया और उन्होंने कहा कि उनके ग्राम की किसी महिला को जब भी किसी सहायता की जरूरत है। प्रधान जी हमेशा उनकी मदद के लिए तैयार रहती हे, कोई महिला, बालिका कभी भी मदद लेने के लिए आ सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *