Home > अवध क्षेत्र > जनपद उन्नाव मे कलेक्ट्रेट स्थित पन्नालाल सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स कमेटी की द्वितीया बैठक आयोजित की गई

जनपद उन्नाव मे कलेक्ट्रेट स्थित पन्नालाल सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स कमेटी की द्वितीया बैठक आयोजित की गई

उन्नाव। जिला अधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित पन्नालाल सभागार में आगामी 10 फरवरी से 28 फरवरी 2024 तक फाइलेरिया उन्मूलन हेतु संचालित किए जाने वाले आई0डी0ए0/एम0डी0ए0 अभियान की जिला टास्क फोर्स कमेटी की द्वितीय बैठक आयोजित की गई।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 सत्य प्रकाश द्वारा अवगत कराया गया कि फाइलेरिया उन्मूलन हेतु जनपद उन्नाव के दस ब्लाकों यथा नवाबगंज, मियागंज, बांगरमऊ, पुरवा, अचलगंज, बीघापुर, फतेहपुर चैरासी, गंजमुरादाबाद, बिछिया एवं सुमेरपुर में आई0डी0ए0/एम0डी0ए0 अभियान संचालित किया जाएगा, जिसमे 01 वर्ष से अधिक उम्र के लोगो को फाइलेरिया रोग की तीन दवाइयों अल्बेंडाजोल, डी0ई0सी0 तथा आई वर मेक्टिन की खुराक खिलाई जायेगी। इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त नगर विकास विभाग, पंचायती राज/ग्राम्य विकास विभाग/बाल विकास एवं पुष्टाहार, शिक्षा विभाग/जिला पूर्ति विभाग/सूचना विभाग समन्वित रूप से कार्यवाही संपादित कराएंगे। दस समुदायिक/प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की कुल 1987188 (उन्नीस लाख सत्तासी हजार एक सौ अट्ठासी) लोगों को फाइलेरिया की दवा खिलाई जायेगी। इस कार्य हेतु स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कुल 1590 टीमें तथा 318 पर्यवेक्षक लगाए गए हैं।
जिलाधिकारी ने सभी विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे फाइलेरिया उन्मूलन अभियान में पूर्ण सहयोग प्रदान करना सुनिश्चित करें। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नही होनी चाहिए। उन्होंने कहा इस अभियान के दौरान फ्रंटलाइन वर्कर्स आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकत्री के द्वारा प्रतिदिन अपने क्षेत्र में घरों का भ्रमण करते हुए पात्र व्यक्तियों को दवा खिलाने का कार्य करेगी। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार प्रभावी तरीके से सुनिश्चित कराया जाए। समस्त अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा अन्य जनपद स्तरीय अधिकारियों की ड्यूटी कार्यक्रम के पर्यवेक्षण में लगाई जाए। बैठक में उपस्थित अन्य सहयोगी विभागो के अधिकारियों को कार्यक्रम को गंभीरता से संचालित करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रेम सिंह मीना, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संगीता सिंह, अपर मुख्य अधिकारी डॉ0 आर0के गौतम, डॉ0 नरेंद्र सिंह, डॉ0 ललित कुमार, डाॅ0 हरिनंदन सिंह, डाॅ0 जे0आर0 सिंह, डाॅ0 अरविंद कुमार, एपिडिमोलॉजिस्ट डाॅ0 रवि यादव, पब्लिक हेल्थ ऑफिसर डाॅ0 अंकिता, जिला मलेरिया अधिकारी डा0 रमेश चंद्र यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, नगर पालिका/टाउन एरिया के अधिशासी अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *