Home > अवध क्षेत्र > फरक्का एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरे, पांच की मौत, बीस घायल

फरक्का एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरे, पांच की मौत, बीस घायल

प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी व स्वामी प्रसाद मौर्य ने मौके पर पहुंचकर लिया बचाव राहत कार्य का जायजा
जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री व पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह पूरा समय घटना स्थल पर रहे मौजूद
रायबरेली। जिले के हरचन्दपुर रेलवे स्टेशन के पास लखनऊ-प्रतापगढ रेलमार्ग पर ट्रेन नम्बर 14003 मालदा टाउन से नई दिल्ली न्यू फरक्का एक्सप्रेस जो मालदा से दिल्ली की ओर जा रही थी, प्रातः लगभग 6 बजे अचानक ट्रेन में आई तकनीकी खराबी के चलते कई डिब्बे पटरी से उतर गए। इस रेल दुर्घटना में ट्रेन में सवार यात्रियों में 05 यात्रियों की मृत्यु हो गयी तथा 20 अन्य यात्री गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिनमें से अधिकाश को जिला अस्पताल में इलाज के बाद अपने-अपने घर की ओर रवाना कर दिया गया। बुधवार को अचानक हुए हादसे की खबर मिलते ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमन्त्री योगी आदित्य नाथ ने रेल दुर्घटना में यात्रियों की मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। मुख्यमन्त्री ने रेल दुर्घटना में मारे गए यात्रियों के आश्रितों को दो-दो लाख रूपये, गम्भीर घायलों को 50-50 हजार रूपये तथा मामूली रूप से घायल यात्रियों को भी आर्थिक सहायता देने की घाषणा की है। यह आर्थिक सहायता रेलवे विभाग द्वारा दी जाने वाली सहायता से अतिरिक्त होगी। बचाव व राहत कार्य तत्परता के साथ किया गया। मौके पर अधिकारी जनप्रतिनिधि समाज सेवी, आपदा प्रबन्धन टीम ने पहुचकर राहत व बचाव कार्य किया। प्रदेश के मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद के प्रभारी मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी तथा केबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या, मण्डलायुक्त अनिल कुमार गर्ग, जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री, पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह आदि को निर्देश दिए कि वे रेलवे के अधिकारियों के साथ सामन्जस्य स्थापित कर राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर चलाए। प्रभारी मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी व केबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने बताया कि प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने जनपद में हुई ट्रेन दुर्घटना में मृत व्यक्तियों के आश्रितों को 02-02 लाख रूपये तथा घायलों को 50-50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। उन्होंने अधिकारियों को बचाव एवं राहत कार्य युद्ध स्तर पर संचालित करने तथा इस हादसे में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिये है। एम्बुलेन्स, चिकित्सकां, पैरामेडिकल स्टॉफ घायलों को खाद्य पदार्थ, दवाओं व पानी की उपलब्धता बनाए रखने के लिये कहा है। कमिश्नर अनिल कुमार ने रेल दुर्घटना में यात्रियों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना के साथ ही अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो घायल बोल पा रहे हैं उनसे उनके परिजनों के बारे में पूछकर मृतकों की शिनाख्त करवाई जाए। उन्होंनें वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए कि अन्य बड़े शहरों आदि के जिलाधिकारियों व रेलवे अधिकारियों से सम्पर्क कर इस ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों की पहचान सुनिश्चित करने के साथ ही उनके परिजनों को खबर भी भेजते रहें। यात्रियों के सामान व पर्स आदि में मिलने वाली सूचनाओं के आधार पर भी पहचान सुनिश्चित करें तथा यात्रियों का सामान सुरक्षित रखवाकर सूचीबद्ध कर लिया जाए। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार ने अचानक घटित इस दुर्घटना में यात्रियों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया वहीं राहत एवं बचाव कार्य को युद्धस्तर पर पूरा कराने के निर्देश निरन्तर अधिकारियों को दिए हैं। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री व पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह अपनी देखरेख में रेलवे कर्मचारियों, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, समाजसेवियों व सुरक्षादलों आदि से सामन्जस्य बनाकर राहत कार्यों में लगे रहे। एडीएम तथा एसडीएम को निर्देश दिए गए हैं कि वे दुर्घटना स्थल पर रहें साथ ही जो भी मृतक यात्री मिलें उनकी बॉडी को तत्काल शव विच्छेदन गृह पहुंचाना सुनिश्चित करें। घायलों को मौके पर ही चिकित्सीय टीम द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया तथा गम्भीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल, सीएचसी आदि सहित लखनऊ आदि के अस्पतालों में भिजवाया गया। एआरटीओं ने बताया कि घटना स्थल पर 50 से अधिक बसों, स्कूली बसे, वाहन को भेजकर राहत का कार्य युद्ध स्तर पर कराया जा रहा है। मौके पर कन्ट्रोल रूप की स्थापना भी कराई गयी है जिसका नम्बर 0535-2203320 रेलवे हेल्पलाईन नम्बर 9794839011 तथा स्टेशन एसएम 9794845928 आदि नम्बर पूरी तरह से सक्रिय है। रेलवे की कैटरिंग सेवा, बैंक ऑफ बड़ौदा व विकास खण्ड तथा जिला प्रशासन द्वारा की गई। पीने का पानी व चाय, खाना आदि की व्यवस्था, एम्बुलेस सेवा, कन्ट्रोल रूम की स्थापना, आपदा प्रबन्धन के टीम लीटर संजीव कुमार, एआरटीओं द्वारा राहत हेतु वाहन सेवा आदि की व्यवस्था की गई। राहत एवं बचाव कार्य अभी जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *