Home > अवध क्षेत्र > भारतीय मजदूर किसान यूनियन के तत्वावधान में आज दूसरे दिन भी विकास भवन सीतापुर के सामने धरना स्थल पर धरना जारी है

भारतीय मजदूर किसान यूनियन के तत्वावधान में आज दूसरे दिन भी विकास भवन सीतापुर के सामने धरना स्थल पर धरना जारी है

सीतापुर। भारतीय मजदूर किसान यूनियन के तत्वावधान में आज दूसरे दिन भी विकास भवन सीतापुर के सामने धरना स्थल पर धरना जारी है!दस सूत्रीय मांगों को लेकर विगत में मा०मुख्यमंत्री सहित जिला प्रशासन सीतापुर को दिए गए ज्ञापनों पर कोई भी कार्रवाई न होने के कारण संगठन पदाधिकारी धरना करने के लिए मजबूर हैं!संगठन के अध्यक्ष शिव प्रकाश सिंह ने कहा कि हम सभी द्वारा जनहित के मुद्दों पर बार बार जिला प्रशासन को अवगत कराने के बावजूद कोई कार्रवाई न होना प्रशासनिक अधिकारियों की तानाशाही है!उन्होंने कहा जिला पंचायत राज अधिकारी सीतापुर द्वारा स्टीमेट स्वीकृत हेतु सीधे तीन प्रतिशत की वसूली की जा रही है!जनपद में लगभग दो वर्ष की तैनाती में करोड़ों रुपए की सम्पत्ति अर्जित की है!जिसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए! महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष अल्पना सिंह ने कहा कि विद्युत विभाग में खुली लूट चल रही है!बगैर सुविधा शुल्क के कोई काम नहीं होता?सूचना अधिकार के अंतर्गत मांगी गई सूचनाएं इतनी भ्रामक होती है कि प्रार्थी भाग दौड़ में थक कर बैठने को मजबूर हो जाता है!प्रवक्ता सचेन्द्र दिक्षित ने कहा कि शासन द्वारा गरीबों के लिए संचालित मनरेगा योजना का लाभ गरीबों तक नहीं पहुंच पा रहा?मांग पत्रो पर समयानुसार काम नहीं मिलता!और जिम्मेदार इस संबंध में एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा कर अपना उल्लू सीधा करने में व्यस्त हैं!संयोजक जितेंद्र मिश्रा ने कहा कि समूचे जनपद में दरी हैंडलूम कारखानों और चीनी मिलों सहित ईंट भट्टों की चिमनियों से निकल रही राख और दरी हैंडलूम से निकाला जा रहा विषाक्त रसायन युक्त प्रदूषित जल बीमारियों से त्रस्त होकर सैंकड़ों लोगों की जान ले चुका है!इस प्रकरण में जिम्मेदारो के विरुद्ध कार्रवाई होनी चाहिए! जिला अध्यक्ष अंबुज श्रीवास्तव ने कहा कि ग्राम समाज की जमीन पर भू~ माफियाओं और उच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद जवाहर पुर चीनी मिल द्वारा ग्राम समाज की जमीन से अवैध कब्जा न हटाना न्याय पंचायत की घोर अवहेलना है!इन सभी के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए!धनंजय अवस्थी ने कहा कि समाज में हमेशा से सम्मान की दृष्टि देखा जाता है,परंतु वर्तमान में विभाग भ्रष्टाचार के चंगुल में कुछ इस तरह फंस चुका है कि सम्मानित शिक्षकों को उप विद्यालय निरीक्षकों द्वारा शुविधा शुल्क न मिलने पर इस तरह प्रताड़ित किया जाता है कि वह आत्महत्या के लिए मजबूर हो जाते है!धरना स्थल पर ज्योति रत्नम महिला प्रकोष्ठ,डा० इस्लामुद्दीन अंसारी,शक्ति मणि त्रिपाठी,राम चंद्र मौर्य, शैलेन्द्र राज, उत्तम मौर्य,बिट्टो मौर्य,राम जीवन मौर्य, रामपति, सरोजनी, सुनीता, हरिश्चंद्र मौर्य, कृष्णा देवी,सूरज मौर्य,गुड्डी देवी,रामगुलाम मौर्य,शमा परवीन,राम लखन राठौर,ललई सिंह,राजेन्द्र मौर्य, युवा प्रकोष्ठ दिव्य रत्न सिंह,शिवम् सिंह सहित संगठन साथी मौजूद रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *