Home > अवध क्षेत्र > पुलिस अधीक्षक, आनन्द कुलकर्णी द्वारा सीतापुर में अपराध नियंत्रण

पुलिस अधीक्षक, आनन्द कुलकर्णी द्वारा सीतापुर में अपराध नियंत्रण

सीतापुर | पुलिस अधीक्षक, आनन्द कुलकर्णी द्वारा जनपद में दिनांक 27-10-2017 को आगमन किया गया। आगमन के उपरान्त पुलिस अधीक्षक, द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु सभी थाना प्रभारियों को टास्क देकर निर्देष दिये गये निर्देष के क्रम में सभी थाना प्रभारियों द्वारा निम्न कार्यवाही की गयी।
1-गुण्डा अधिनियम में चालानः- गुण्डा अधिनियम के अन्तर्गत कुल-21 अभियुक्तों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी।
2-गैगेस्टर अधिनियम के अनतर्गत कार्यवाहीः– गैगेस्टर अधिनियम 01 अभियोग से सम्बन्धित 02 अभियुक्तों को निरूद्ध कराया गया तथा अन्य अपराधियों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध गैगेस्टर एक्ट की कार्यवाही प्रस्तावित हैं।
3-आबकारी अधिनियमः- अवैध मद्य निश्कर्शण के विरूद्ध चलाये गये अभियान के परिणाम स्वरूप कुल 229 अभियोग आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पंजीकृत किये गये जिसमें 80 अभियोग अवैध मद्य निष्कर्षण (भठ्ठी) के है। इन अभियोगों से सम्बन्धित 257 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया तथा इनके कब्जे से 6685 लीटर अवैध कच्ची षराब बरामद की गयी।
4-शस्त्र अधिनियमः– शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत कुल-45 अभियोग पंजीकृत हुए इनसे सम्बन्धित 45 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया तथा इनके कब्जे से 02 अदद फैक्ट्रीमेड बन्दूक एवं 43 अदद देशी तमंचा तथा 97कारतूस बरामद की गयी।
5-धारा 110 द0प्र0सं0 के अन्तर्गत कार्यवाहीः- अभियान के दौरान कुल-495 सक्रिय अपराधियों के विरूद्ध धारा 110 द0प्र0स0 की कार्यवाही की गयी, जिसमें 240 हिस्ट्रीशीटर शामिल हैं।
6-जिलाबदर गिरफ्तारः– गुण्डा अधिनियम के अन्तर्गत जिलाबदर किये गये अपराधियों में से अभियान चलाकर जिलाबदर आदेश का उल्लघन करने वाले कोतवाली-01, महोली-01, बिसवाॅ-03, संदना-02, अटरिया-04, कमलापुर-01, रामपुर कलाॅ-01, महमूदाबाद-02, सदरपुर-01, सिधौली-1, खैराबाद-01 इस प्रकार कुल 18 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा इनके विरूद्ध 10 यूपी गुण्डा अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया।
7-पुरस्कार घोशित अपराधीः- चलाये गये अभियान के दौरान 04 पुरस्कार घोशित अपराधियों के गिरफ्तार कर जेल भेजा गया तथा 02 पुरस्कार घोशित अपराधी पुलिस दबाव के कारण आत्र्म समर्पण कर जेल गये।
गिरफ्तार किये गये पुरस्कार घोशित अपराधियों का विवरण।
सं0               थाना पुरस्कार घोशित अपराधी का नाम पता                                                पुरस्कार की धनराशि
1 कमलापुर मुन्नू उर्फ मुनवा पुत्र खिलाड़ी पासी नि0 हरिहरपुर जमरखा थाना कमलापुर सीतापुर।           5000
2 बिसवाॅ कमलेश लोनिया पुत्र भगवानदीन नि0ग्राम दम्मन बेेलवा, थाना सकरन सीतापुर।                    5000
3 थानगाॅव चन्द्रिका गौतम पुत्र भगवान दास नि0 पर्वतपुर थाना तम्बौर सीतापुर।                                5000
4 मानपुर अशोक यादव पुत्र राम अधार नि0 ग्राम दसई खेडा थाना खैराबाद सीतापुर।                           5000
हाजिर अदालत हुए पुरस्कार घोशित अपराधियों का विवरण।
1 कोतवाली लाले पुत्र बाले नि0 छितौना थाना इमलिया सुल्तानपुर सीतापुर                                      15000
2 लहरपुर गया प्रसाद पुत्र सद्धा पासी नि0 पीतपुर थाना हरगाॅव सीतापुर                                             5000
08-धारा 151द0प्र0सं0 के अन्तर्गत गिरफ्तारीः– अभियान के दौरान षान्ति व्यवस्था बनाये रखने एवं संज्ञेय अपराध को रोकने के दृश्टिगत कुल-632 अभियुक्तों को धारा 151द0प्र0स0 के अन्तर्गत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
09-विवेचनाओं का निस्तारणः– जनपद में काफी संख्या में अभियोग विवेचनाधीन थे जिनके निस्तारण हेतु समस्त थाना प्रभारियों को टास्क देकर एक विषेश अभियान चलाया गया इस अभियान के दौरान कुल-981 विवेचनायें निस्तारित करायी गयी।
10-वांछित की गिरफ्तारीः- वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के दौरान कुल-170 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया तथा 12 अभियुक्त पुलिस दबाव के कारण न्यायालय में आत्म समर्पण कर जेल गये।
11-वारण्टी की गिरफ्तारीः– अभियान के दौरान मा0 न्यायालय से निर्गत वारण्टों की तामीला कर 173वारण्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
12-हिस्ट्रीशीटरों की चेकिंगः– जनपद में कुल-2852 हिस्ट्रीशीटर है, जिनके भौतिक सत्यापन हेतु अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान शत-प्रतिशत हिस्ट्रीशीटरों का सत्यापन किया गया। सत्यापन के दौरान कुल-95 हिस्ट्रीशीटर मृत पाये गये जिनके हिस्ट्रीशीट खाका नष्टीकरण की कार्यवाही की गयी तथा 18 नये सक्रिय अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गयी।
13-अपहृताओं की बरामदगीः- जनपद में कुल-76 अपहृता की बरामदगी शेष थी, जिनकी बरामदगी हेतु अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान 31 अपहृताओं को बरामद किया गया। माननीय न्यायालय के निर्देशानुसार सम्बन्धित को सुपुर्दगी में दिया गया।
14-अन्र्तजनपदीय वाहन चोर गिरफ्तारः- दिनांक 19-11-2017 को थानाध्यक्ष रामपुर मथुरा द्वारा अन्र्तजनपदीय वाहन चोर गैंग के 04 अभियुक्त 1-गुडडू पुत्र नत्था लोध नि0 तरसेउरा थाना थानगाॅव सीतापुर 2-इस्लाम पुत्र सुबराती नि0 भदमरा थाना रेउसा सीतापुर 3-इकलाख पुत्र इकबाल नि0 कंचनपुर थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बाराबंकी 4-इम्तियाज पुत्र उस्मान अली नि0 बहादुरगंज थाना रामपुर मथुरा सीतापुर को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से कुल-13 अदद चोरी की मोटर साइकिलें एवं 02 अदद तमंचा मय कारतूस बरामद कर इनके विरूद्ध मु0अ0सं0 233/17 धारा 41/411/413/419/420 भादवि व 25 आम्र्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया।
उल्लेखनीय है कि अभियुक्त गुडडू एवं इस्लाम उपरोक्त के विरूद्ध जनपद सीतापुर, लखनऊ, बाराबंकी में मोटर साइकिल चोरी के 12-12 अभियोग से भी अधिक मुकदमें दर्ज हैं। यह बहुत ही शातिर किस्म के वाहन चोर हैं।
पुलिस मुठभेड में शातिर अपराधी गिरफ्तार
01-थाना बिसवाॅः-दिनांक 05/06़-11-2017 को थाना बिसवाॅ/तम्बौर पुलिस द्वारा क्राइम ब्रांच के सहयोग से जनपद बहराइच से घोशित 25000 रू0 का इनामियाॅ बदमाश गोविन्द पुुत्र बुधई नि0 डयोडिडीह थाना तम्बौर सीतापुर को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01अदद पिस्टल 32बोर, 03 अदद जिन्दा कारतूस बरामद हुई तथा अभियुक्त की निशान देही पर 01 अदद मैजिक व बिना नम्बर की 02 मोटर साइकिले बरामद हुई है। उल्लेखनीय है कि अभियुक्त आर0के0 वर्मा गैग का सक्रिय सदस्य है तथा थाना तम्बौर क्षेत्र का प्रचलित दुराचारी हैं। इसके विरूद्ध जनपद बहराइच, सीतापुर के विभिन्न थाना क्षेत्र में लूट, डकैती, चोरी, हत्या के प्रयास आदि के लगभग डेढ दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं। यह अभियुक्त थाना बौडी बहराइच में हुई लूट के अभियोग में वांछित था।
02-थाना रेउसाः– दिनंाक 19-11-2017 को थानाध्यक्ष रेउसा द्वारा गष्त के दौरान बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड के दौरान अदम्य साहस का परिचय देते हुए आवश्यक बल प्रयोग कर एक बदमाश बबलू बहेलिया पुत्र राम लखन नि0 बभनावा थाना रेउसा सीतापुर को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से एक अदद तमंचा देषी 02 जिन्दा कारतूस, 03 खोखा कारतूस व 01 अदद मोटर साइकिल यूपी-32डीएम 6702 बरामद हुई। उल्लेखनीय है कि अभियुक्त बबलू बहेलिया बहुत ही षातिर किस्म का लुटेरा है। इसके विरूद्ध जनपद सीतापुर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लूट, चोरी, गैगेस्टर आदि के आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत है। मुठभेड के दौरान अभियुक्त बबलू बहेलिया के दाहिने पैर में गोली लगी जिसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय सीतापुर ले जाया गया जहाॅ चिकित्सकों द्वारा उसकी हालत ठीक बतायी गयी। इस मुठभेड़ में उ0नि0 श्री संत कुमार सिंह व कान्स0 नजरूल हसन को भी चोटे आयी हैं।
अन्य सराहनीय कार्य
1-थाना कोतवालीः-
दिनांक 29-10-2017 को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा षातिर अभियुक्त अतीक गद्दी पुत्र असलम गद्दी नि0 ओबरी थाना रामकोट सीतापुर व भाउ उर्फ इंशाद पुत्र गफ्फार गद्दी नि0गण ओबरी थाना रामकोट सीतापुर को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से 01 लेडीज पर्स, चेक बुक, एटीएम कार्ड, पासबुक, आधार कार्ड तथा एनसीसी रोड डा0 सतीश धवन क्लीनिक के पास लूट से सम्बन्धित मु0अ0सं0 432/17 एवं 1069/17 थाना कोतवाली के अभियोग में लूटी गयी सम्पत्ति में से 5450रू0 तथा 02 अदद तमंचा 315बोर व 02 कारतूस बरामद किया गया। अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 1115/17 धारा 307 भादवि व मु0अ0स0 1116,1117/17 धारा 25(1-बी)आम्र्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तगण को जेल भेजा गया।
2-थाना सिधौलीः-
जनपद में घटित हो रही वाहन चोरी/नकबजनी की घटनाओं पर अंकुश लगाये जाने हेतु मेरे द्वारा टीम का गठन कर क्रियाशील किया गया, जिसके परिणाम स्वरूप आज दिनांक 07-11-2017 को चेकिंग के दौरान थाना सिधौली पुलिस द्वारा 03 अभियुक्तों 1-राहुल सिंह पुत्र मुन्ना सिंह नि0 मोहरईया थाना तालगाॅव सीतापुर 2-नरेश पुत्र जंग बहादुर नि0 ऊचगाॅव थाना सकरन सीतापुर 3-भईया लाल पुत्र बनवारी गौतम नि0ग्राम काशीपुर थाना मिश्रिख सीतापुर, को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किये गये इन अभियुक्तों के कब्जे से एक अपाचे मोटर साइकिल बिना नम्बर की, 2 अदद एलसीडी टीवी, 01 अदद इन्वर्टर व 1लाख 13हजार रूपये नगद एवं अभियुक्त नरेश के कब्जे से 1कि0ग्राम गांजा बरामद हुआ। गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों से उपरोक्त बरामद मोटर साइकिल व सम्पत्ति के बारे में गहनता से पूछ-ताछ की गयी तो बताया कि दिनांक 01/02-11-2017 की रात्रि में मूलगंज जनपद कानपुर नगर में कानपुर के रहने वाले अपने साथी अंगद, विमलेश, पहाड़ी व रियाज के साथ मिलकर हम लोगों ने एक स्टेशनरी की दूकान का षटर तोडकर 12लाख रूपये की चोरी की थीं, जिसमें हम तीनों लोगों को हिस्से में 02लाख रूपये मिले थे, जिसमें से 87.000/-रू0 की अपाचे मोटर साइकिल खरीद ली तथा खर्च करने के बाद यह षेश रूपये हम लोगों के पास बचा हैं। उक्त चोरी के संबंध में थाना मूलगंज कानपुर नगर पर मु0अ0सं0 147/17 धारा 457,380 भादवि का अभियोग पंजीकृत हैं। बरामद एलसीडी के संबंध में पूछने पर बताया कि इसे हम लोगों ने थाना मिश्रिख क्षेत्र से चोरी किया था। इस चोरी के संबंध में थाना मिश्रिख पर मु0अ0सं0 258/17 धारा 380 भादवि का अभियोग पंजीकृत हैं। बरामद इन्वर्टर के संबंध में थाना सिधौली पर मु0अ0सं0 367/17 धारा 457,380 भादवि का अभियोग पंजीकृत हैं। इसके अतिरिक्त गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा कस्बा सिधौली में कमल तिराहे के पास व मोहल्ला गांधी नगर में घटित चोरी के संबंध में पंजीकृत मु0अ0सं0 260/17 धारा 380 भादवि व मु0अ0सं0 276/17 धारा 379 भादवि की घटना कारित करने की बात स्वीकार की। उपरोक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के संबंध में थाना सिधौली पर मु0अ0सं0 408/17 धारा 411/413 भादवि व मु0अ0सं0 409/17 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा जा रहा है।
3-थाना मानपुर में लूट की घटना का त्वरित अनावरणः- थाना मानपुर पर दिनांक 07-11-2017 को पंजीकृत मु0अ0सं0 228/17 धारा 394 भादवि की घटना में अज्ञात अभियुक्त द्वारा वादी के भाई को चाकू से घायल कर नगदी व मोटर साइकिल टीवीएस मोटर साइकिल लूट लिये जाने के संबंध में पंजीकृत कराया गया। घटना का त्वरित अनावरण करते हुए 48घण्टे के भीतर प्रकाष में आये अभियुक्त अनिल कुमार चैधरी पुत्र भीमलाल नि0 ईटदहा थाना मानपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूटी गयी मोटर साइकिल व घटना में प्रयुक्त चाकू न नगद 4000रू0 बरामद कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *