Home > अवध क्षेत्र > डीएम ने पैदल गस्त कर तथा सस्ते राशन दुकान का किया निरिक्षण

डीएम ने पैदल गस्त कर तथा सस्ते राशन दुकान का किया निरिक्षण

जिलाधिकारी ने किया सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का निरीक्षण

क्वॉरेंटाइन स्थल पर पोस्टर न लगा पाए जाने पर किया संबंधित का स्पष्टीकरण

उन्नाव । जिलाधिकारी रवींद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक श्री विक्रांत वीर ने बड़ा चौराहा से लेकर कोतवाली तक रोस्टर के अनुसार दुकानों को चेक किया। उन्होंने यह देखा कि दुकानों के खुलने का समय रोस्टर के अनुसार है या नहीं, दुकाने रोस्टर के अनुसार खुल रही हैं या नहीं। रोस्टर के अलावा जो दुकानें खुली पाई गईं उनके खिलाफ चालान करने व एफ०आई०आर दर्ज करने के निर्देश दिए तथा तत्काल दुकानें बंद करवाईं। कुछ दुकानों का सामान बाहर रखा पाए जाने पर जिलाधिकारी ने दुकानदारों को सामान दुकान के अंदर रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बिना मास्क लगाए सामानों की बिक्री कोई भी न करें तथा आरोग्य सेतु एप सभी लोग अवश्य डाउनलोड करें। सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें तथा सैनिटाइजर का उपयोग अवश्य करें एवं साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए।दुकानों की चेकिंग कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर, नगर मजिस्ट्रेट चंदन पटेल, क्षेत्राधिकारी नगर यादवेंद्र यादव, सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।
तत्पश्चात सिकंदरपुर सरोसी में बिना मास्क लगाए समूह में बैठे हुए व्यक्तियों को तत्काल मास्क उपलब्ध कराते हुए मास्क लगाने के निर्देश दिए तथा कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें व सैनिटाइजर का प्रयोग अवश्य करें। राहगीरों को रोककर मास्क लगाने,सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने व आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने के लिए निर्देशित किया। तत्पश्चात ग्राम देवारा कला सिकंदरपुर सरोसी में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर राशन वितरण का जायजा लिया। वहां मौजूद दुकानदार श्री देशराज पाल से राशन बिक्री करने के लिए निर्धारित रेट के बारे में पूछताछ की व पूछा कि कितने रुपए में राशन दे रहे हैं। पिछले महीने में मनरेगा वालों को कितना राशन फ्री में बांटा गया तथा प्रवासियों का नाम सूची में दर्ज है या नहीं। प्रवासी राशन लेकर जा रहे हैं या नहीं राशन फ्री में बांटा जा रहा है या नहीं आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा ग्राम वासियों को दिए जा रहे चने आदि की क्वालिटी को परखा। जिलाधिकारी ने दुकानदार से कहा कि स्वयं भी मास्क, सैनिटाइजर आदि का प्रयोग करें एवं दुकान पर आने वाले समस्त व्यक्तियों को भी हाथों को सैनिटाइज करने के उपरांत ही राशन प्राप्त करने की सलाह दें।
तत्पश्चात जिलाधिकारी ने गांव में बाहर से आकर रह रहे लोगों के बारे में ग्राम वासियों से पूछताछ कर स्वयं जाकर लोगों से मिले। उनके घर पर क्वॉरेंटाइन का पोस्टर नहीं लगा पाए जाने पर जिलाधिकारी ने संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा ग्रामप्रधान से तत्काल फोन पर बात कर जानकारी ली कि बाहर से अभी तक कितने लोग गांव में आए हैं एवं क्वॉरेंटाइन वाला पोस्टर क्यों नहीं लगा है तत्काल पोस्टर लगाए जाने के लिए निर्देशित किया। बाहर से आए हुए चारों व्यक्तियों (तीन युवक व एक युवती) से बातचीत कर पूछा कि जनपद में किस प्रकार के साधन से आए तथा आने में किसी प्रकार की समस्या तो नहीं हुई। अब क्वॉरेंटाइन रहने पर किसी प्रकार की परेशानी तो नहीं है। जीवन यापन किस प्रकार से चल रहा है, मनरेगा का काम मिला है या नहीं, सेक्रेटरी आया या नहीं आदि के बारे में जानकारी ली। ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर को सेक्रेटरी का स्पष्टीकरण करने एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आशा का स्पष्टीकरण करने हेतु निर्देशित करने को कहा।
संपूर्ण कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *