Home > अवध क्षेत्र > डीसीएम श्रीराम लिमिटेड शुगर की हरियावा मिल इकाइयों ने गांव में जगाई स्वच्छता की अलख

डीसीएम श्रीराम लिमिटेड शुगर की हरियावा मिल इकाइयों ने गांव में जगाई स्वच्छता की अलख

अवध की आवाज
संवाददाता कफील खान पिहानी ग्रामीण
हरीयावा, हरदोई। हरियावां के आसपास के 14 गांव के मध्य स्वच्छ ग्रामीण प्रतियोगिता का किया आयोजन डीसीएम श्रीराम लिमिटेड के हरियावा चीनी मिल ने परिसर के नजदीकी 14 गांव में स्वच्छ ग्राम सर्वेक्षण का आयोजन किया, यह प्रतियोगिता 15 सितंबर 2020 से 25 सितंबर 2020 तक चली। चीनी मिल के सूत्रों द्वारा बताया गया कि इस दौरान मिल के कर्मचारियों तथा सहयोगी संस्था ममता – एचआईएमसी की टीम द्वारा गांव में साफ सफाई के लिए लोगों को जागरूक किया इसके अंतर्गत घरों में शौचालय की स्थिति व उनके प्रयोग, घरों के आसपास कूड़ा करकट एवं जलभराव के साथ-साथ गांव के सार्वजनिक स्थानों की सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया। सभी गांव का मूल्यांकन मिल के कर्मचारियों तथा एनजीओ टीम द्वारा गांव में भ्रमण करके किया गया। कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए इस प्रतियोगिता में कोविड संबंधी जानकारीयों की तैयारी का भी आकलन किया गया। मूल्यांकन पश्चात तीन गांव अछुआपुर, कुरसेली एवं मदरावा को क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त हुए। प्रत्येक गांव के प्रधानों को बुलाकर डीसीएम श्रीराम लिमिटेड हरियावा यूनिट के इकाई प्रमुख प्रदीप त्यागी द्वारा पुरस्कृत किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम में ग्रामीणों ने बहुत ही उत्सुकता एवं उत्साह के साथ में प्रतिभाग किया एवं गांव को स्वच्छ बनाने में सहयोग दिखाया।
रिपोर्टर:कफील खान पिहानी ग्रामीण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *