Home > अवध क्षेत्र > कोरोना से पीड़ित मरीज अब कन्ट्रोल रूम में फोन करके दूर कर सकते है मानसिक तनाव

कोरोना से पीड़ित मरीज अब कन्ट्रोल रूम में फोन करके दूर कर सकते है मानसिक तनाव

गुड्डू मिश्रा ब्यूरो चीफ उन्नाव
उन्नाव। (सू0वि0) जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने आज यहाॅ बताया कि एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोलरूम में तत्काल प्रभाव से नोवेल कोरोना से पीड़ित मरीज या उनके परीजन कोरोना से पीड़ित मरीज अब कन्ट्रोल रूम में फोन करके मनोवैज्ञानिक चिकित्सक से दूरभाष पर वार्ता कर तनाव कम कर सकते है।
जिलाधिकारी ने बताया कि ऐसे परीजन या कोविड-19 मरीज अपने तनाव को कोविड-19 एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल रूम में समय 10 बजे से 04 बजे तक काउन्सलर आशा गौतम मोबाइल नं0 6392125904 पर सोमवार, बुधवार, शुक्रवार, प्रथम, तृतीय तथा पंचम रविवार एवं काउन्सलर सरस्वती रानी मोबाइल नं0 7007718684 पर मंगलवार, ब्रहस्पतिवार, शनिवार, द्वितीय एवं चतुर्थ रविवार को कोरोना से पीड़ित मरीज फोन के माध्यम से अपनी समस्याओं का समाधान एवं निदान कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *