Home > अवध क्षेत्र > अयोध्या > पूर्व न्यायाधीश ने किया कबीर मेला एवं आध्यात्मिक सम्मेलन का उद्घाटन 

पूर्व न्यायाधीश ने किया कबीर मेला एवं आध्यात्मिक सम्मेलन का उद्घाटन 

अवध की आवाज़
अयोध्या । श्री कबीर धर्म मंदिर सेवा समिति, जियनपुर के तत्वाधान में साेमवार काे  तीन दिवसीय कबीर मेला एवं आध्यात्मिक सम्मेलन का महाेबरा बाजार चौराहा के समीप भव्य शुभारंभ हुआ। कबीर मेला एवं आध्यात्मिक सम्मेलन का उद्घाटन करने के बाद मुख्य अतिथि इलाहाबाद हाइकाेर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश जस्टिस वीरेंद्र सिंह ने कहा कि हिंदी साहित्य के सबसे बड़े मानवतावादी कबीर साहेब हैं। उन्होंने मानवता का संदेश देकर मानवता और इंसानियत की बात किया। कबीर ने मानव-मानव की एक समान बात किया। उनका मुख्य उद्देश्य समाज में समरसता स्थापित करना था। विशिष्ट अतिथि भाजपा किसान माेर्चा अयाेध्या निवर्तमान जिलाध्यक्ष रामचंदर वर्मा ने कहा कि कबीर की वाणी इंसानियत व मानवतावाद की बात करती है।  मुख्य प्रवचनकार संत कबीर समाधि स्थल मगहर पीठाधीश्वर आचार्य विचार साहेब ने कहा कि मानवमात्र के लिए किया गया कार्य ही धर्म है। संपूर्ण विश्व एक कुटुंब और प्रेम ही साैहार्द है। इस संसार में कबीर साहेब ही सही रूप से सद्गुरु थे। वहीं मुख्य वक्ता दरगाह शरीफ किछाैछा, अंबेडकरनगर सैय्यद माेहम्मद इरफान ने कहा कि कबीर साहेब का संदेश था कि हम सबके अंदर भाईचारा हाे। सब लाेग मिल जुलकर रहें। उन्होंने सामाजिक सद्भाव एवं समरसता का संदेश दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए लखनऊ हाइकाेर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता एमवी सिंह ने कहा कि संत कबीर की वाणी व संदेश आज के समय में समसामयिक है। उनकी महत्ता अनंत है। हमें उनके विचाराें काे अपने जीवन में आत्मसात करने की जरूरत है। आध्यात्मिक सम्मेलन में कबीर आश्रम सूरत गुजरात देवेंद्र साहेब, हनुमानगढ़ी के तेजपाल दास, केजीएमयू लखनऊ के डा. प्राेफेसर जितेंद्र राव, अपर एवं सत्र न्यायाधीश सीवान बिहार आद्याशरण चाैधरी, भाकियू के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा, एडवाेकेट बुद्धि प्रकाश ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कबीर धर्म मंदिर सेवा समिति जियनपुर के अध्यक्ष महंत उमाशंकर दास ने बताया कि यह आश्रम का परंपरागत कार्यक्रम है। जाे स्वरूपलीन सद्गुरु रामसूरत साहेब व उदार साहेब की पुण्य स्मृति में आयाेजित हाेता है। कार्यक्रम विगत कई वर्षों से हुए चला आ रहा है। सुबह बीजक का पाठ किया गया। उसके बाद विचार गाेष्ठी आयाेजित हुई। सायंकाल प्रख्यात भजन गायक रामप्रसाद साहेब मंडली आकाशवाणी कलाकार गाेरखपुर द्वारा भजन संध्या का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। तीन दिवसीय कबीर मेला एवं आध्यात्मिक सम्मेलन का समापन 25 अक्टूबर काे हाेगा। कार्यक्रम का संचालन समिति के मंत्री विवेक ब्रह्मचारी ने किया। इस अवसर पर संत निहाल साहेब, महंत रामप्रकाश दास, शील दास, राधेश्याम दास, नरसिंह दास, निर्भय दास, गाैरव दास, रविंद्र दास, निर्मल वर्मा, एडवोकेट एमएम एहतेशाम, प्रबंधक स्काई ब्लू एकेडमी अजीत वर्मा, हृदयराम वर्मा, लखनऊ हाइकाेर्ट अधिवक्ता मंदीप पांडेय, राकेश वर्मा, अखिलेश यादव, राजेश आर्या, रामअभिलाख वर्मा, अमरनाथ, विष्णु यादव, अवनीश सिंह, बालकृष्ण पाल, विजय चाैधरी,  राजकुमार जायसवाल, दुर्गेश शर्मा, श्याममूर्ति यादव आदि समेत सैंकड़ाे लाेग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *