Home > अवध क्षेत्र > विकासखंड हरगांव की ग्राम पंचायत गुरधपा के मजरा बलरामपुर विकास के नाम पर कोसों दूर

विकासखंड हरगांव की ग्राम पंचायत गुरधपा के मजरा बलरामपुर विकास के नाम पर कोसों दूर

सीतापुर। सीतापुर की ब्लाक हरगांव के ग्राम पंचायत गुरधपा के मजरा बलरामपुर विकास के नाम पर कोसों दूर प्रधान मनजीत सिंह की दबंगई सामने आई लगभग 5 वर्ष पूरे हो रहे हैं ग्राम पंचायत गुर्दा पाके मजरा बलरामपुर में किसी भी प्रकार का कोई विकास कार्य नहीं कराया गया। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत मैं प्रधान मनजीत सिंह अपनी प्रधानी के कार्यकाल में किसी भी मजरे में भ्रमण करने नहीं जाते वह अपनी जनता का किसी भी प्रकार का हाल चाल नहीं पूछते विकास तो दूर रखो जब किसी जनता से हाल चाल नहीं पूछते तो विकास कैसे करेंगे योगी सरकार में हर ग्राम पंचायत को शौचालय आवाज खड़ंजा नाली विकास कार्य कराने के लिए ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव को अथक प्रयास कर रही है। वह बढ़-चढ़कर जनता की सेवा करने का आश्वासन दे रही है लेकिन कुछ ऐसे भ्रष्ट ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव की मिलीभगत से ग्राम विकास का पैसा अपनी निजी जेबों में भरते दिखाई दे रहे हैं। क्योंकि यही हाल रहा तो कैसे होगा प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का सपना पूरा जब गांव जाकर पता किया गया तो पता चला कि प्रधान मनजीत सिंह 5 वर्ष पूरे हो गए और गांव में अभी तक हाल जानने नहीं पहुंचे। यहां तक कि विकलांग लोगों के शौचालय का पैसा भी पूरी तरीके से प्रधान ने जनता को नहीं दिए और अपने मनमाने तरीके से मानक विहीन शौचालयों का ठेके पर निर्माण करा दिया। पूरी तरह अपंग राजेंद्र से बात करने पर पता चला की प्रधान द्वारा शौचालय का ₹10000 राजेंद्र के खाते में भेजा गया जबकि योगी सरकार पूरे प्रदेश में ₹12000 शौचालय के नाम पर लाभार्थी के खाते पर भेजने का आदेश दिया है ।योगी सरकार में देखना यह है कि ऐसे भ्रष्ट व घूसखोर प्रधान तथा ग्राम पंचायत अधिकारी पर क्या कार्यवाही होता है यह तो आने वाला समय ही बताएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *