Home > अवध क्षेत्र > आजादी के अमृत महोत्सव एवं आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम के अंतर्गत वित्तीय सेवाएं विभाग, भारत सरकार के निर्देश से त्योहारी सीजन को हुए क्रेडिट आउटरीच कैंपेन का आयोजन मंगलवार 26 अक्टूबर को 10 बजे पूर्वाह्न से होटल मैस्कॉट इन गदन खेरा चौराहा लखनऊ कानपुर रोड उन्नाव, संयोजक बैंक ऑफ इंडिया के तत्वाधान में किया जा रहा है ।

आजादी के अमृत महोत्सव एवं आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम के अंतर्गत वित्तीय सेवाएं विभाग, भारत सरकार के निर्देश से त्योहारी सीजन को हुए क्रेडिट आउटरीच कैंपेन का आयोजन मंगलवार 26 अक्टूबर को 10 बजे पूर्वाह्न से होटल मैस्कॉट इन गदन खेरा चौराहा लखनऊ कानपुर रोड उन्नाव, संयोजक बैंक ऑफ इंडिया के तत्वाधान में किया जा रहा है ।

उन्नाव। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सभी हित धारकों एवं ग्राहकों के बीच केंद्र एवं राज्य सरकार प्रायोजित योजनाओं के अंतर्गत जन समुदायों, किसानों उद्यमियों तथा व्यवसायियों तक ऋण की उपलब्धता सुनिश्चित कर इस आर्थिक मंदी के दौर में आर्थिक गतिविधि को तीव्रता प्रदान करना है। ग्राहकों तक वित्त पोषण के विभिन्न योजनाओं यथा केसीसी, स्वयं सहायता समूह, पीएमस्वनिधि, NULM , पीएमईजीपी, सुख एवं लघु उद्योग एमएसएमई, मुद्रा योजना, स्टैंड अप इंडिया, कृषि अवसंरचना विकास कोष, पशुपालन, मछली पालन एवं अन्य केंद्र और राज्य की योजना से ग्राहकों को आच्छादित करना है। अग्रणी जिला प्रबन्धक, उन्नाव, प्रमोद कुमार आनन्द ने बताया कि वित्तीय समावेशन के तहत जन समुदाय को सामाजिक सुरक्षा योजना यथा प्रधानमंत्री जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना से आच्छादित किया जाना है। कार्यक्रम को सुगम और त्वरित जानकारी उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न बैंकों एवं राज्य सरकार के विभागों द्वारा स्टॉल लगाए जाएंगे, जिसके माध्यम से योजनाओं की जानकारी लोगों को दी जाएगी। कार्यक्रम के तहत जिलेभर से योजना से लाभ प्राप्त ग्राहक की आने की संभावना है ।अग्रणी जिला प्रबंधक ने बताया कि मेले के अंतर्गत तकरीबन 900 लोगों को कुल 100 करोड़ की ऋण स्वीकृति एवं 2000 ग्राहकों को बीमा योजना के अंतर्गत आच्छादित करने का लक्ष्य रखा गया है ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय विधायक, पंकज गुप्ता जी है। गरिमामयी उपस्थिति माननीय ज़िलाधिकारी महोदय उन्नाव, मुख्य विकास अधिकारी श्री दिव्यांशु पटेल , उपायुक्त मनरेगा, उपायुक्त उद्योग एवं अन्य विभागों के अधिकारी ।बैंक ऑफ इंडिया प्रधान कार्यालय से महाप्रबन्धक, अमिताभ बनर्जी , बैंक ऑफ़ इंडिया कानपुर अंचल के आंचलिक प्रबंधक नीरज तिवारी और भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया केनरा बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक एवं अन्य बैंकों के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, मत्स्य पालन विभाग,जिला उद्योग केंद्र, जेएसएलपीएस, आरसेटी जिला विधिक सेवा प्राधिकार एवं सभी बैंक अपने विभिन्न योजनाओं से जन समुदाय को अवगत कराएंगे और योजना का लाभ प्रदान करेंगे ।
अवध की आवाज आमजन की आवाज गुड्डू मिश्रा ब्यूरो चीफ उन्नाव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *