Home > अवध क्षेत्र > अयोध्या > परम्परागत मण्डी व्यवस्था से अलग नवीन मण्डी, सदर

परम्परागत मण्डी व्यवस्था से अलग नवीन मण्डी, सदर

अम्बिकानन्द त्रिपाठी

अयोध्या । कोरोना हारेगा,हम जीतेंगे
“अरे,सब्जी मण्डी हो गयी है क्या”…बेतरतीबी से जुड़ी इस कहावत को जिला प्रशासन ने असत्य साबित करते हुए मण्डी जैसी भीड़-भाड़ वाली जगह में भी लॉक डाउन की अवधि में सोशल डिस्टेंसिन्ग का उच्च मानक कायम किया है।जिलाधिकारी अयोध्या श्री अनुज झा के आदेश पर प्रातः ही एडीएम श्री गोरेलाल शुक्ल एवं नायब तहसीलदार सिटी अबिचल प्रताप सिंह द्वारा नवीन मण्डी पहुँचकर व्यापारियों एवं आढ़तियों से प्रभावी समन्वय स्थापित करते हुए उन्हें सोशल डिस्टेंसिन्ग की अनिवार्यता समझाते हुए अनुपालन सुनिश्चित करवाया जा रहा है।इसके लिए पंजीकरण काउंटर से लेकर अंदर तक पेंट से बने गोलों की व्यवस्था की गई है तथा व्यवस्था पर सतत नज़र रखी जा रही है। मण्डी में फुटकर सब्जी विक्रय प्रतिबंधित किया गया है और इसे सख्ती से लागू कुया गया है। बताते चलें कि बारहमासी सब्जियों के अलावा हरा चना,सेम,लौकी,कद्दू आदि मौसमी हरी सब्जियों की उपलब्धता भी बनाये रखी गयी है। नायब तहसीलदार सिटी अबिचल ने बताया कि इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों से मौसमी सब्जियां लेकर मण्डी को आने वाले किसानों को बाइक-ऑटो पास नवीन मण्डी से दिलवाया गया है जो मण्डी में प्रतिदिन सब्जी आपूर्ति कर रहे हैं।साथ ही वापसी में ये किसान मण्डी से थोक सब्जी-फल लेकर अपने क्षेत्र में डिलीवर करते हैं। इससे मांग-आपूर्ति के साथ ही ग्रामीण-नगरीय क्षेत्र में बेहतर संतुलन बनाते हुए हर मोहल्ले,गली एवं ग्रामीण क्षेत्रों तक हर प्रकार की सब्जी-फल पहुँचाई जा रही है।इसके लिए प्रतिदिन मण्डी प्रशासन एवं मण्डी के व्यापारी प्रतिनिधियों से सुझाव आमंत्रित कर ये व्यवस्था बनायी गयी है।इन व्यवस्थाओं के बीच एडीएम वित्त एवं राजस्व ने जिला प्रशासन अयोध्या की तरफ से जनपदवासियों से अपील किया है कि अपने घर में रहकर लॉक डाउन का पालन करें और प्रशासन का सहयोग करें,सुरक्षित रहें,स्वस्थ रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *