Home > अवध क्षेत्र > दुद्धी नगर पंचायत के कस्बे में ऊपरी इलाको में नहीं पहुँच रहा पानी ,लोग परेशान

दुद्धी नगर पंचायत के कस्बे में ऊपरी इलाको में नहीं पहुँच रहा पानी ,लोग परेशान

-दुद्धी।। चिलचिलाती धूप व भीषण गर्मी में जहा पानी के बिना लोगो के हलख सुख रहे है वहीँ नगर के ऊपरी इलाकों के विभिन्न वार्डो में पेयजल आपूर्ति नलों के टोटियो  तक नहीं पहुँच पा रहा है जिससे नगर के ऊपरी इलाकों के लोगो के समक्ष पीने के पानी की समस्या खड़ा हो गया है।क़स्बे के वार्ड न 1 वार्ड 4 ,वार्ड 5,वार्ड न 7 ,वार्ड 9 में लोग  घंटो नलो का मुँह निहार रहे है। लेकिन नल से एक बूँद भी पानी नहीं टपक रहा है।पानी से बेहाल लोग पानी के लिए  हैण्डपम्पो व कुओं का सहारा ले रहे है। वहीँ क़स्बे के वार्ड न 1 हरिजन मोहाल की महिलाएं बाल्टी व डिब्बा लेकर स्टेट बैंक के पास मेन सप्लाई पाइप के एयर पॉइंट पर सुबह लाइट आने के बाद बड़ी संख्या में लोगो व महिलाओ की भीड़ एकत्रित हो जाती है।वहाँ से पानी लेकर अपने सिर पर रखकर  अपने घरों को पानी ले जा रहे है तब जाकर लोगो का प्यास बुझ पा रहा है।वही नगर पंचायत द्वारा रामनगर वार्ड 8  के कुछ क्षेत्रो में पानी आपूर्ति की जा रही है।लेकिन दुद्धी के अन्य वार्ड बेहाल है। आशा रावत ,कौशल्या देवी,हीरा देवी,संजू देवी,चंचला देवी,सबीना खातुन,रीता देवी,अमरामणि देवी,आरती जायसवाल,सपना ,ऊषा आदि महिलाओ ने नगर पंचायत प्रशासन से पेयजल आपूर्ति किये जाने की मांग किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *