Home > अवध क्षेत्र > नौनिहाल बच्चों को नहीं मिल पा रहा बाल विकास पुष्टाहार योजना का लाभ

नौनिहाल बच्चों को नहीं मिल पा रहा बाल विकास पुष्टाहार योजना का लाभ

कुछ कथित अधिकारियों द्वारा सरकार की योजनाओं पर फेरा जा रहा पानी
निघासन खीरी। मामला विकास खंड निघासन की ग्राम पंचायत बरोठा का है जहां आये दिन सरकार की नीतियों पर खुलेआम दिखाया जा जा रहा ठेंगा कुछ कथित लोगों के द्वारा इस योजना का लाभ लोगों तक नही पहुँचाया जा रहा है। और आपस मे ही कर लिया जाता है बंदर बांट जिससे पात्र लाभार्थी नही उठा पा रहे इस योजना का लाभ और कुछ कथित लोग अगर योजना का लाभ दे भी रहे होते है तो लोगों को यह भी नही पता होता कि सामग्री किस जगह आवंटित हो रही है लोग इधर उधर भटक कर मायूस घर वापस लौट आते है। जहां एक तरफ राज्य और केंद्र सरकार कुपोषण को दूर करने के लिए मुहिम चला रही है वहीं दूसरी तरफ भ्रष्ट अधिकारी व कर्मचारी अपनी जेबों को गर्म करने मे जुटे है। अगर किसी सम्मानित व्यक्ति द्वारा किसी उच्च अधिकारियों को सूचित भी किया जाता है तो उस सूचना को गांव के आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बता दिया जाता है जिससे कि गांव मे आपसी रंजिश हो जाती है और मामला दबा का दबा रह जाता है।-
कृपया संबंधित अधिकारी संज्ञान लेने का कष्ट करें जिससे आये दिन हो रही धांधली पे अंकुश लग सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *