Home > अवध क्षेत्र > स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का स्मृति बोर्ड तोड़े जाने से रोषः दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का स्मृति बोर्ड तोड़े जाने से रोषः दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग

बस्ती। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के बेलवाडाड गांव में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मुनेश्वर यादव के स्मृति बोर्ड को अराजक तत्वों द्वारा तोड़ दिये जाने के कारण लोगों में आक्रोश है। आवास विकास परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सिदार्थ सिंह के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी नेताओं ने कप्तानगंज थानाध्यक्ष से लिखित शिकायत कर बोर्ड तोड़ने वाले अराजक तत्वों के विरूद्ध कार्रवाई करने और प्रशासन से शीघ्र बोर्ड लगवाये जाने की मांग किया है। प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से सिद्धार्थ सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के प्रति जनता के मन में अपार आदर है।  स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मुनेश्वर यादव ने स्वतंत्रता आन्दोलन में अपना योगदान दिया। कुछ मानसिक रूप से दिवालिया हो चुके जिन लोगों ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के स्मृति बोर्ड को तोड़ने का दुस्साहस किया ऐसे तत्वों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिये। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के स्मृति बोर्ड को तोड़ने से आहत सपा नेता अजीत सिंह, पूर्व प्रधान महेश यादव, लाल बहादुर यादव, श्याम मनोहर यादव, श्रीराम पाण्डेय, विनोद पाल, राजेन्द्र यादव, सुशील कुमार, सुरेन्द्र यादव, गुड्डू रावत, पप्पू, अली अहमद, महादेव भारती, छत्रपाल चैधरी, संदीप यादव, लाल चन्द्र, दिनेश सिंह, विवेक मिश्र, सुनील गौड़, मोती कन्नौजिया, चन्द्र प्रकाश अग्रहरि, अशाोक यादव आदि ने घटना की निन्दा करते हुये दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई और पुनः बोर्ड लगाये जाने की मांग प्रशासन से किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *