Home > अवध क्षेत्र > अयोध्या > गेहूँ खरीद के अनुरूप भण्डारण की व्यवस्था सुनिश्चित करें क्रय एजेन्सी

गेहूँ खरीद के अनुरूप भण्डारण की व्यवस्था सुनिश्चित करें क्रय एजेन्सी

फैजाबाद(आरएनएस)। खाद्य आयुक्त अजय चैहान एवं मण्डलायुक्त सूर्य प्रकाश मिश्र ने आज संयुक्त रूप से फैजाबाद मण्डल के पांचो जनपदों हेतु वर्तमान गेहूँ खरीद वर्ष 2017-18 में शासन द्वारा पुनः एजेन्सीवार व जनपदवार संशोधित लक्ष्य की समीक्षा आयुक्त कार्यालय कक्ष में करते हुये निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के निर्देश देते हुये कहा कि गेहूँ खरीद में किसानों को कोई भी दिक्कत नही होनी चाहिये, गेहूँ खरीद इस प्रकार होनी चाहिये कि किसानो को सहूलियत हो उसका गेहूँ शीघ्रता के साथ खरीदा जाये और उसका समय से भुगतान भी सुनिश्चित किया जाये।
खाद्य आयुक्त ने कहा कि सभी गेहूँ क्रय एजेन्सी गेहूँ खरीद के अनुरूप उसके भण्डारण की भी व्यवस्था सुनिश्चित करे व इसके उतारने व चढ़ाने की व्यवस्था भी चुस्त-दुरूस्त रखें। उन्होनें कहा कि किसी भी क्रय एजेन्सी के अधिकारी को गेहूँ खरीद आदि के सम्बन्ध में कोई परेशानी आती है तो वह तुरन्त उनसे दूरभाष से सम्पर्क करें।
उन्होनें जानकारी देते हुयंे बताया कि शासन ने वर्तमान गेहूँ खरीद वर्ष 2017-18 में पुनः एजेन्सीवार व जनपदवार संशोधित लक्ष्य के तहत जनपद फैजाबाद हेतु, खाद्य विभाग हेतु 30 हजार मी0 टन, पी.सी.एफ. हेतु 22 हजार मी0 टन, पी.एस.एस 8 हजार मी0 टन, कर्मचारी कल्याण निगत हेतु 8 हजार मी0 टन, नेफेड हेतु 4 हजार मी0 टन व भारतीय खाद्य निगम हेतु 12 हजार मी0 टन का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस प्रकार फैजाबाद जनपद हेतु कुल 84 हजार मी0 टन का लक्ष्य निर्धारित है।
इसी प्रकार अम्बेडकरनगर जनपद हेतु खाद्य विभाग का 25 हजार मी0 टन, पी0सी0एफ0 27 हजार, यू0पी0 एग्रो 1500, यू0पी0 एस0एस0 5 हजार, कर्मचारी कल्याण निगम 11 हजार, नेफेड 15 हजार, भारतीय खाद्य निगम 10 हजार मी0 टन कुल 94500 मी0 टन का लक्ष्य निर्धारित है।
गेहूँ खरीद के क्रम में सुल्तानपुर जनपद हेतु- खाद्य विभाग हेतु 25 हजार मी0 टन, पी0सी0एफ0 हेतु 20 हजार मी0 टन, यू0पी0एस0एस0 5 हजार मी0 टन, कर्मचारी कल्याण निगम 3 हजार मी0 टन, नेफेड 3 हजार मी0 टन, भारतीय खाद्य निगम 6 हजार मी0 टन, कुल 62 हजार मी0 टन का लक्ष्य निर्धारित है। इसी प्रकार जनपद बाराबंकी हेतु खाद्य विभाग हेतु 35500 मी0 टन, पी0सी0एफ0 द्वारा 51 हजार मी0 टन, यू0पी0 एग्रो द्वारा 2500, यू0पी0एस0एस0 6500, कर्मचारी कल्याण निगम 8 हजार, एन0सी0सी0एफ0 14 हजार मी0 टन, नेफेड हेतु 5 हजार मी0 टन व भारतीय खाद्य निगम 12 हजार मी0 टन कुल 134500 मी0 टन का लक्ष्य निर्धारित है। इसी प्रकार जनपद अमेठी हेतु खाद्य विभाग हेतु 40 हजार मी0 टन, पी0सी0एफ0 32 हजार मी0 टन, यू0पी0 एग्रो 2 हजार मी0 टन, यू0पी0 एस0एस0 5 हजार मी0 टन, कर्मचारी कल्याण निगम 11 हजार मी0 टन, भारतीय खाद्य निगम 10 हजार मी0 टन कुल एक लाख मी0 टन गेहूँ खरीद का लक्ष्य निर्धारित है।
बैठक में ए0डी0एम0 वित्त एवं राजस्व मदन चन्द्र दुबे, जिलापूर्ति अधिकारी दीपक वाष्र्णेय, डिप्टी आर0एम0ओ0 उदय प्रताप सिंह समेत सभी क्रय एजेन्सी के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *