Home > अवध क्षेत्र > बी सी एम ने मजदूर दिवस पर श्रमिको को दिए चेक

बी सी एम ने मजदूर दिवस पर श्रमिको को दिए चेक

बलरामपुर | श्रमिकों के लड़की की शादी के लिए दिए गये चेक बीसीएम के अधिशाषी अध्यक्ष व श्र0प्र0अ0 ने बितरित किये चेक मजदूर दिवस के अवसर पर बलरामपुर चीनी मिल परिसर मे मिल के अधिशाषी अध्यक्ष एन के खेतान व श्रम प्रवर्तन अधिकारी वेद प्रकाश चौधरी द्वारा चार श्रमिकों के पुत्री के विबाह हेतु सहायतार्थ 15 — 15 हजार रुपए का चेक प्रदान किया गया । मिल के प्रधान प्रबन्धक विधि एवं कार्मिक आर के अग्रवाल ने बताया कि उ0प्र0 सरकार द्वारा गठित श्रम कल्याण परिषद द्वारा मिल मे कार्यरत श्रमिकों के पुत्रियों की शादी हेतु 15 हजार रुपए की सहायता दिए जाने का प्राविधान है । इस योजना के तहत अब तक बीसीएम के 15 श्रमिकों पुत्री के विबाह के लिए 15 – 15 हजार रुपए का सहायताचेक दिया जा चुका है वहीं 4 श्रमिकों के बच्चों को 5 – 5 हजार रुपए का मेधावी पुरुषकार प्रदान किया जा चुका है ! उन्होंने बताया कि 8 श्रमिकों के पुत्रियों के विबाह तथा तीन मेधावी छात्रों का मेधावी पुरुष्कार हेतु पंजीकरण हो चुका है जिन्हें शीघ्र ही सहायता चेक मिल जाएगा । 1 मई मजदूर दिवस के अवसर पर जिन श्रमिकों को सहायता चेक दिया गया उनमें विक्रम, करामत अली, कृष्णाराम गुप्ता व अनुज कुमार शुक्ला शामिल हैं । अधिशाषी अध्यक्ष नरेश कुमार खेतान ने सभी कर्मचारियों को मजदूर दिवस की बधाई दी तथा मिल द्वारा समय समय पर सहयोग देने का आश्वासन देते हुए श्रमिकों से अपील की कि वे सभी पूरे निष्ठा से अपने कार्यो को करते रहें । कार्यक्रम के दौरान प्रधान प्रबंधक तकनीकी आरके त्यागी, उत्पादन रबिन्द्र शुक्ला सहायक प्रधान प्रबंधक वित्त एवं लेखा बीएन ठाकुर, श्रमिक कल्याण अधिकारी एसपी सिंह सहित बड़ी संख्या मे अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे । रिपोर्टर संदीप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *