Home > अवध क्षेत्र > सोच फ़ाउंडेशन ने हरदोई फोटोग्राफर यूनिटि के सहयोग से 1000 राहगीरों व प्रवासी मज़दूरों को बांटे लंच पैकेट

सोच फ़ाउंडेशन ने हरदोई फोटोग्राफर यूनिटि के सहयोग से 1000 राहगीरों व प्रवासी मज़दूरों को बांटे लंच पैकेट

ब्यूरो रिपोर्ट- प्रशांत तिवारी

हरदोई। सोंच फाउंडेशन टीम हरदोई के द्वारा जिलाध्यक्ष गोपेश दीक्षित जी के संचालन में अनुराग शुक्ला(अमित कलर लैब)पवन मिश्रा अध्यक्ष हरदोई फोटोग्राफर यूनिटि,के सहयोग से सिनेमा चौराहा, रोडवेज स्टाप, रेलवे स्टेशन तथा अस्पताल के गेट पर प्रवासियों एवं राहगीरों को1000 लंच पैकेट का वितरण किया गया। सोच फाउंडेसन प्रमुख गोपेश दीक्षित जी ने बताया कि सोच फ़ाउंडेशन हरदोई निरंतर गरीब लोगों की जरूरत करता है । बिना किसी सरकारी सामाजिक प्रशासन के मदद के अन्य ज़िलों में भी समाज सेवा का कार्य करती आ रही है इस प्रकार कोविड-19 महामारी के चलते हैं सोच फाउंडेशन हरदोई ने 1000 लंच पैकेट बनवा कर राहगीरों गरीब व्यक्तियों में बटवाये। इस पुण्य के अवसर सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखकर और सोशल डिस्टेंसिंग के लिए लोगों को भी जागरूक करते हुए और निरंतर मास्क पहनने की सलाह देते हुए सोच फाउंडेशन प्रमुख गोपेश दीक्षित ,अनुराग शुक्ला( अमित कलर लैब हरदोई)पवन मिश्रा,अर्पित शुक्ला,अभिषेक शुक्ला,शुभम बाजपाई,आशीष शुक्ला,प्रदीप पाल ,नवल जी तथा नवीन गुप्ता आज समाज सेवक लोग रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *