Home > अवध क्षेत्र > विस्थापित एकता मंच ने विस्थापितों की समस्याओं के समाधान हेतु एनसीएल प्रबंधन से की मांग

विस्थापित एकता मंच ने विस्थापितों की समस्याओं के समाधान हेतु एनसीएल प्रबंधन से की मांग

शक्तिनगर । विस्थापित एकता मंच के बैनर तले आज मजदुर दिवस के अवसर पर विस्थापितों ने अपनी समस्याओं के बारे में एनसीएल प्रबन्धन को लिखित देकर कार्यवाही की मांग की। विस्थापित एकता मंच के बैनर तले आज मजदुर दिवस पर  अपनी मांगों को लेकर  एनसीएल प्रबंधन को ज्ञापन सौंप पर जल्द से जल्द कार्यवाही करने की मांग की विस्थापित ग्रामीणों ने बताया कि एनसीएल परियोजना को हमने अपनी जमीने दी हैं जिसके बाद आज हमारे पास आज जीवन यापन करने के लिये कोई रोजगार का साधन नही है जिससे आज हमारे हालात बतसेबत्तर हो चुके है हम एनसीएल को अनपी जीमने दी है जससे आज एनसीएल परियोजना को अरबो का लाभ मिल रहा होगा क्योंकि आज तक हमारी ली गयी जमींनो से कोयला निकल रहा है जिससे निकलने वाला प्रदूषण के कारण इस क्षेत्र का हर 10वां व्यक्ति किसी न किसी बीमारी का शिकार है एनसीएल के द्वारा बिजली घरो के भारी भरकम वाहन से किये जा रहे प्रोडक्शन पीडब्लूडी मार्ग से आये दिन कोई न कोई व्यक्ति गाड़ी की चपेट में आता है और उसकी मौत हो जाती है कुछ भाग्य शाली होते है जिन्हें हल्की चोट आई हो और वो अस्पताल गया हो साथ ही यह भी आरोप लगाया गया कि परियोजना द्वारा सीएसआर के और विस्थापन के नियमो का कोई ध्यान नही रखा जाता है जिसका खामियाजा सिर्फ हम ग्रामीण को ही भुगतना पड़ता है जिसके बाद भी अगर परियोजना के अंतर्गत कार्य कर रही अनेको ओवी कम्पनी में रोजगार का अवसर आने के बाद रोजगार मांगने पर रोजगार भी नही दिया जाता बल्कि कोटा दिया जा चूका है जन प्रतिनिधि को यही बताया जाता है और यहाँ के लोगो को ना मात्र रोजगार देकर अन्यप्रान्त के व्यक्तियों को रोजगार दिया जाता फिर चाहे कोई सरकार हो पर रवैया वही है फिर चाहे सरकार किसी की हो मजे की बात यह है कि बीते विधानसभा चुनाव में चुनावी मुद्दा भी यहाँ के लोगो को रोजगार का ही था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *