Home > अवध क्षेत्र > विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची ग्राम पंचायत कुतुबनगर ।

विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची ग्राम पंचायत कुतुबनगर ।

मिश्रित सीतापुर / केंद्र सरकार व राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ आम जनता तक सीधे पहुंचाने के उद्देश्य से ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल यात्रा का आयोजन शुरू किया गया है । यह यात्रा 15 नवंबर से शुरू हुई है । और 25 जनवरी तक चलती रहेगी । आज विकासखंड मिश्रित की ग्राम पंचायत कुतुबनगर में विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंच गई है ।आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक रामकृष्ण भार्गव व विशिष्ट अतिथि सीतापुर नगर पालिका चेयरमैन एवं गोंदलामऊ ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि मुनींद्र अवस्थी , मिश्रित ब्लाक प्रमुख राम किंकर पांडेय ने भाग लिया । कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर माँ सरस्वती पूजन व वंदना से की गई । इस मौके पर ग्राम प्रधान गीता गुप्ता व प्रधान प्रतिनिधि नैमिष गुप्ता ने कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का माल्यापर्ण कर स्मृतिचिन्ह व पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया । आयोजित कार्यक्रम में सरकार द्वारा संचालित सभी विभागों के स्टाल लगाए गए । मुख्य अतिथि के रूप में पधारे विधायक राम कृष्ण भार्गव ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा लाभकारी योजनाओं का लाभ जनता को मिल रहा रहा है । गरीबो को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभ मिला है ।किसानों को सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है । विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख मिश्रित ने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी ।
कार्यक्रम का संचालन मण्डल अध्यक्ष भास्कर मिश्र ने किया । इस मौके पर मुख्य अतिथि ने प्रधानमंत्री आवास , शौचालय , सम्मान निधि उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को प्रमांण पत्र वितरित कर सम्मानित किया । आयोजित कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख मिश्रित ने सभी लोगो को स्वचछता रखने की शपथ दिलाई । इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी विनीत यादव , मयूरेश राय , एडीओ कोआपरेटिव नील कमल पांडेय , ब्लाक मिश्रित प्रधान संघ अध्यक्ष राजन मिश्रा , भाजापा कार्यकर्ता मनोज पांडेय , भाजपा जिला महामंत्री रोहित सिंह , इंडिया सिंह , सुनीत शर्मा , अनूप गुप्ता , कब्बू हसन , सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *