Home > अवध क्षेत्र > मिश्रित के चैरासी कोसी परिक्रमा पथ पर लोक भारती के हरिशंकरी अभियान का प्रथम चरण आज से शुरू ।

मिश्रित के चैरासी कोसी परिक्रमा पथ पर लोक भारती के हरिशंकरी अभियान का प्रथम चरण आज से शुरू ।

सीतापुर। मिश्रित सीतापुर / लोक भारती के हरिशंकरी माला अभियान का प्रथम चरण आज नैमिषारण्य से प्रारम्भ हुआ। कामदगिरि चित्रकूट के पीठाधीश्वसर संत मदनगोपाल दास जी की उपस्थिति में प्रारम्भ इस यात्रा में परिक्रमा पथ का सर्वेक्षण एवं कोस चिन्हांकन का कार्य किया जा रहा है तथा 2024 के श्रावण मास में हरिशंकर (पीपल, बरगद, पाकड़) रोपण का कार्यक्रम रहेगा।इस अभियान के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के तीर्थ परिक्रमा पथों को पौराणिक व्यवस्था के अनुरूप विकसित करने की योजना है।हमारी दूरी मापक इकाई कोस की पहचान जो विलुप्त हो रही है इसे नई पहचान मिलेगी और प्रत्येक कोस पर तीर्थयात्री विश्रामस्थल का निर्माण हो सकेगा।यह सर्वेक्षण यात्रा तीन दिनों की है, 24 और 25 दिसंबर सड़क मार्ग का सर्वेक्षण एवं 26 दिसंबर को जल मार्ग सर्वेक्षण होगा।चक्र तीर्थ पर पूजन कर यात्रा प्रारंभ हुई।
पहला कोस पर भैरमपुर गांव के निकट चिन्हित स्थान पर पूजन किया गया तथा पूज्य संतों द्वारा स्थानीय नागरिकों को हरिशंकरी संरक्षण का संकल्प दिलाया गया।
इस प्रकार का पूजन और संकल्प हर कोस पर किया जा रहा है।
इस यात्रा के मध्य सभी ने द्वारकाधीश धाम एवं हत्याहरण तीर्थ दर्शन किए।लग भग 150 की संख्या में चल रहे यात्रियों का स्थान स्थान पर स्वागत एवं जलपान कराया जा रहा है।
यात्रा में स्थानीय सांसद अशोक रावत एवं एम एल सी पवन सिंह चौहान भी उपस्थित रहे।
आज की यात्रा में लोक भारती के राष्ट्रीय संगठनमंत्री ब्रजेन्द्र पाल सिंह, सह संगठन मंत्री गोपाल उपाध्याय, उपाध्यक्ष आचार्य रविन्द्र, संपर्क प्रमुख श्रीकृष्ण चौधरी, सह सचिव कुँवर नीरज सिंह, व्यवस्था प्रमुख कमलेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष जितेंद्र सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
प्रदेश के अनेक जनपदों से आए कार्यकर्ताओं में हापुड़ से भारत भूषण, गोरखपुर से राजेश दुबे, बाराबंकी से रामलखन शुक्ल एडवोकेट, रायबरेली से धर्मराज तिवारी, हरदोई से सत्य प्रकाश, लखीमपुर से अतुल रस्तोगी, उरई से शैलेन्द्र सिंह,लखनऊ से कमलाप्रसाद मिश्र सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।कार्यक्रम के आयोजक मंडल से स्थानीय टोली के कमलेश सिंह, वेद रत्न, देशराज यादव , शिवसागर प्रधान , शैलेन्द्र, शिवम,कृष्णदेव(नैमिष) आदि की प्रमुख भूमिका है।इस यात्रा में लोक भारती से जुड़े पूर्व वन अधिकारी राधेकृष्ण दुबे, सुरेन्द्रनाथ शुक्ल, प्रेमसागर त्रिपाठी, गोपाल ओझा, ओमप्रकाश दीक्षित आदि की प्रमुख उपस्थिति रही।
आज दोपहर का भोजन महाविद्यालय प्रबंधक विजय कुमार मिश्र बाबाजी ने कराया।प्रथम दिवस 25 कोस यात्रा पूरी कर रात्रि विश्राम शुक्लापुर चौराहे पर किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *