Home > अवध क्षेत्र > बिकास खण्ड ऐलिया में प्रधानों व ग्राम पंचायत अधिकारियों की घूसखोरी व भ्रष्टाचार चरम सीमा पर

बिकास खण्ड ऐलिया में प्रधानों व ग्राम पंचायत अधिकारियों की घूसखोरी व भ्रष्टाचार चरम सीमा पर

ब्यूरो रिपोर्टअवध की आवाज सीतापुर

सीतापुर। विकासखंड एलिया जनपद सीतापुर मैं ग्राम प्रधानों व ग्राम पंचायत अधिकारियों की मिलीभगत से घूसखोरी व भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। विकासखंड ऐलिया की ग्राम पंचायत ठोरहा मैं स्वच्छता मिशन के तहत ग्राम प्रधान व सचिव द्वारा लगभग 1 साल पूर्व 20 से 25 शौचालय निर्माण करवाया गया था जो कि अभी अधूरा ही पड़ा है। सूत्रों की माने तो ग्राम पंचायत ठोरहा में ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव की मिलीभगत से स्वच्छता मिशन के धन का बंदरबांट किया गयाहै। स्वच्छता मिशन के तहत लाभार्थियों से पूछताछ करने पर पता चला कि ग्राम प्रधान शौचालय निर्माण ठेके से करवाया था जो कि ठेकेदार पैसा निकाल कर शौचालय अधूरे के अधूरे छोड़कर भाग गया। जब शौचालय लाभार्थी प्रधान से बात करते हैं तो प्रधान दबंगई से ग्राम पंचायत की जनता व शौचालय लाभार्थियों से बात करते हैं कि मैं क्या करूं ठेकेदार भाग गया। अब मैं इन शौचालयों को पूरा नहीं करूंगा। जो भी आप लोगों को करना हो कर ले। हाल ही में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री द्वारा सामूहिक शौचालय का निर्माण करवाने का आदेश ग्राम सचिव व ग्राम प्रधानों को दिया गया जोकि वह भी ग्राम पंचायत ठोरहा में अधूरा पड़ा है । इस पर मीडिया कर्मी द्वारा ग्राम सचिव ग्राम प्रधान से जानकारी की गई तो उन्होंने बड़े ही दबंगई के साथ कहते हैं कि मैं इस समय इलेक्शन में बिजी हूं। इसलिए कार्य अधूरा पड़ा है और यह संभव नहीं है कि मेरे कार्यकाल म यह हो सके।ें इस प्रकार जब प्रधान व ग्राम सचिव व रोजगार सेवक की मिलीभगत से ग्राम पंचायतों में काम कराया जाता है तो किस प्रकार से जनता का हित होगा। सूत्रों के अनुसार ग्राम पंचायत ठोरहा में प्रधानमंत्री आवास व स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय में जमकर बंदरबांट किया गया। जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा अभी तक काई कार्यवाही नही की गयी हैं। ग्राम सचिव से लेकर खंड विकास अधिकारी तक कानों में तेल डाले हुए बैठे हैं। ऐसे घूसखोर प्रधान व ग्राम सचिव के खिलाफ कार्यवाही नहीं हो रही हैं क्योंकि जब आला अधिकारी ही मेहरबान हैं तो कैसे हो कार्यवाही। ऐसे भ्रष्ट प्रधानों पर जनता त्राहि-त्राहि कर रही हैं। प्रधान सरकारी धन से अपनी निजी संपत्तियों बनाने में लिप्त हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *