Home > अवध क्षेत्र > डीएम ने कोतवाली सामुदायिक रसोईघर, क्वाइंटाइन सेंटर पहुंचकर प्रवासी मजदूरों का जानी हकीक

डीएम ने कोतवाली सामुदायिक रसोईघर, क्वाइंटाइन सेंटर पहुंचकर प्रवासी मजदूरों का जानी हकीक

बेनीगंज हरदोई। नगर पंचायत बेनीगंज के सामुदायिक रसोईघर पहुंचकर डीएम पुलकित खरे एवं एसपी अमित गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने औचक निरीक्षण किया एवं टीएम पुलकित खरे ने नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी महेश प्रताप श्रीवास्तव को निर्देशित किया प्रवासी मजदूर बेसहारा, असहाय लोग भोजन ग्रहण करने आए तो साफ सफाई सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ख्याल रखा जाए साथ में परिचय पत्र आधार कार्ड होना अनिवार्य बताया जिससे पता चल सके व रजिस्टर पर परिचय पत्र के आधार पर लिखा पढ़ी होना अनिवार्य है। एवं डीएम ने सीबीजी इंटर कॉलेज पहुंचकर एसडीएम मनोज श्रीवास्तव को निर्देशित करते हुए कहां क्वाइंटाइन हुए प्रवासी मजदूरों की हकीकत जानी और पानी साफ सफाई समय समय पर भोजन उपलब्ध कराने को कहा कोई भी कर्मचारी बिना माक्स के नहीं रहेगा और साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा और कोतवाली पहुंचकर पूर्ण रूप से निरीक्षण किया एवं कोरोना निगरानी समिति के सदस्यों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में नगर के सभासद, आशा बहुएं, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को संबोधित करते हुए कहां कोरोना महामारी से खुद कैसे बचे और लोगों को कैसे बचाएं व अन्य जानकारियां दी एवं कोतवाली प्रभारी दीपक सिंह रघुवंशी जी से कहा हर समय पैनी नजर रखें बिना माक्स के कोई भी व्यक्ति बाहर ना निकले बाहर निकले तो बाक्स लगाकर निकले और चप्पे-चप्पे पर नजर रखें डीएम साहब ने कोतवाली में एक कोरोना निगरानी समित प्रशिक्षण के पदाधिकारियों को भी निर्देशित किया सीएचसी अधीक्षक डॉ विपुल वर्मा को भी निर्देशित करते हुए कहा डॉक्टरों की टीम हर समय तैयार रहना चाहिए समय-समय पर जांच होनी चाहिए एसपी अमित गुप्ता ने भी लोगों से अपील करते हुए कहां सोशल डिस्टेंसिंग का आप लोग सभी पालन करें जिससे को रोना महामारी बीमारी से बचा जा सके और आप लोग स्वयं अपनी रक्षा करें स्वच्छ रहे और सुरक्षित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *