Home > अवध क्षेत्र > सीतापुर जिला अधिकारी विशाल भारद्वाज नहर कोठी एवं मोहरैय्या कला स्थित गौवंश आश्रय स्थल का आकस्मिक निरीक्षण

सीतापुर जिला अधिकारी विशाल भारद्वाज नहर कोठी एवं मोहरैय्या कला स्थित गौवंश आश्रय स्थल का आकस्मिक निरीक्षण

सीतापुर। सीतापुर जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने शनिवार की शाम तहसील लहरपुर के अन्तर्गत विकास खण्ड परेसण्डी के ग्राम नहर कोठी एवं मोहरैय्या कला स्थित गौवंश आश्रय स्थल का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि गौशालाओं के बाहर उनका स्थल एवं अन्य सूचनाएं बोर्ड पर स्पष्ट रूप से अंकित करायी जायें। वर्तमान में नहर कोठी गौशाला में 303 गौवंश तथा मोहरैय्या कला गौशाला में 272 गौवंश आश्रय प्राप्त कर रहे हैं।

जिलाधिकारी ने कहा कि लोगों से पराली प्राप्त कर गौशालाओं तक लाये जाने हेतु व्यापक प्रबंध किये जायें तथा लोगों को जागरूक किया जाये कि वह पराली जलाने के स्थान पर गौवंश आश्रय स्थलों को दें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि गौवंश आश्रय स्थलों के आस-पास स्थित चारागाह की जमीन पर हरा चारे की बुआई करायी जाये, जिससे जानवरों को हरा चारा मिल सके। कुपोषित एवं अतिकुपोषित बच्चों के परिवारों को निःशुल्क गाय वितरण कार्यक्रम में तेजी लाये जाने के दिये निर्देश जिलाधिकारी ने कुपोषित एवं अतिकुपोषित बच्चों के परिवारों को निःशुल्क गाय वितरण कार्यक्रम की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि अधिक से अधिक बच्चों के परिवारों को इससे लाभान्वित किया जाये तथा उन्हें अन्य सुविधाएं भी प्राथमिकता के आधार पर दी जायें। जिलाधिकारी ने सुपुर्दगी बढ़ाये जाने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि टैगिंग कार्य को तेजी से कराया जाये तथा चिकित्सक एवं संबंधित नियमित रूप से गौशालाओं का भ्रमण करते रहें। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *