Home > अवध क्षेत्र > केंद्र सरकार की वैक्सीन कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल कहा हर व्यक्ति को फ्री में लगनी चाहिए वैक्सीन

केंद्र सरकार की वैक्सीन कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल कहा हर व्यक्ति को फ्री में लगनी चाहिए वैक्सीन

कानपुर। राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के तत्वाधान में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजय सिंह मर्तोलिया की अध्यक्षता में हारेगा कोरोना और जीतेगा मेरा भारत विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। विचार गोष्ठी में आरोप लगाते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भावी महापौर प्रत्याशी विजय सिंह मर्तोलिया ने कहा कि केंद्र सरकार से अपील की सभी भारतीयों का टीकाकरण मुफ्त में हो केंद्र सरकार गलत तरीके से राज्यों के ऊपर जिम्मेदारी थोपने का काम कर रही है जो बड़ी निंदनीय और शर्मनाक है इससे पहले भी केंद्र में सरकारे थी इससे पहले भी कई तरह की बीमारी आई मगर केंद्र सरकार ने मुफ्त में टीकाकरण किया गरीब असहाय मजदूर किसान हर व्यक्ति को भारत के हर एक नागरिक को टीकाकरण मुफ्त में किया लेकिन आज केंद्र सरकार उसके विपरीत काम कर रही है जो बड़ी शर्मनाक है। केंद्र सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए हर एक भारतीय का टीकाकरण मुफ्त में किया जाए क्योंकि देश के हर नागरिक केंद्र सरकार को टैक्स दे रही है आज वैक्सीनेशन को लेकर जो अफरा-तफरी का माहौल बना है वह गलत है। इसलिए मेरा केंद्र सरकार से विनम्र निवेदन है हर भारतीयों का टीकाकरण मुफ्त में करना सुनिश्चित करें।
अवध की आवाज कानपुर संवाददाता इरशाद अहमद के साथ प्रेम सिंह पारस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *