Home > अवध क्षेत्र > सिधौली में अनाधिकृत रूप से संचालित नर्सिंग होम/हास्पिटल/पैथोलॉजी केंद्रो/ क्लीनिको का अचौक निरीक्षण संयुक्त रूप से किया गया।

सिधौली में अनाधिकृत रूप से संचालित नर्सिंग होम/हास्पिटल/पैथोलॉजी केंद्रो/ क्लीनिको का अचौक निरीक्षण संयुक्त रूप से किया गया।

संवाददाता सत्यपाल सिंह
सिधौली, सीतापुर। दिनांक 11 अगस्त 2021 को जनपद मे पंजीकृत/अपंचीकृत निजी चिकित्सा इकाईयों के निरीक्षण हेतु गठित टीम डा सुरेंद्र शाही, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी/ नोडल अधिकारी, सीतापुर अचल विभु त्रिपाठी, जिला प्रशासनिक अधिकारी, सीतापुर एवं बी0 के0 गुप्ता द्वारा जनपद मे अनाधिकृत रूप से संचालित नर्सिंग होम/हास्पिटल/पैथोलॉजी केंद्रो/ क्लीनिको का अचौक निरीक्षण संयुक्त रूप से किया गया। उक्त कार्यवाई के दौरान सर्वप्रथम रंजन प्रिया हास्पिटल, सिधौली,का सीतापुर का निरीक्षण किया गया जहा डॉक्टर सुमैया इरम बी0 ए0 एम0 एस उपस्थित थी। इनके अतिरिक्त कोई भी अधिकृत एम बी बी एस चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित नही थे। मौके पर 04 मरीज भर्ती पाये गये। हास्पिटल मे बायोमेडिकल वेस्ट एवं कोविड 19 मानको का पूर्णतः पालन नही किया जा रहा था। पायी गई कमियो के संबंध मे प्रभारी को नोटिस निर्गत किया गया। इसी क्रम मे न्यू सेवा हास्पिटल, सिधौली,सीतापुर का निरीक्षण किया गया जहा राजीव श्रीवास्तव प्रभारी उपस्थित थे। कोई भी मरीज भर्ती नही मिला।हास्पिटल मे को भी एम बी बी एस अधिकृत चिकित्सक उपस्थित नही था। हास्पिटल मे बायोमेडिकल वेस्ट नियमो एवं कोविड 19 मानको का पूर्णतः पालन नही किया जा रहा था। पायी गई कमियो के संबंध मे प्रभारी को नोटिस निर्गत किया गया। तदोपरांत बाला जी डायग्नॉस्टिक सेंटर (पैथोलॉजी केंद्र),सिधौली-सीतापुर एस के पैथोलॉजी सेंटर सिधौली-सीतापुर, एवं डा लाल पैथ (ब्लड कलेक्शन सेंटर), सिधौली-सीतापुर जहा पर अधिकृत चिकित्सक उपस्थित नही मिले इसके अतिरिक्त उक्त पैथोलॉजी केंद्रो पर पायी गई कमियो के संबंध मे नोटिस निर्गत किया गया। जिसका प्रतिउत्तर 03 कार्य दिवसों मे प्रेषित करने हेतु निर्देश निर्गत किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *