Home > अवध क्षेत्र > अयोध्या > अयोध्या साकेत छात्रसंघ चुनाव में-अध्यक्ष पद पर सपा का कब्जा

अयोध्या साकेत छात्रसंघ चुनाव में-अध्यक्ष पद पर सपा का कब्जा

अम्बिकानन्द त्रिपाठी 
अयाेध्या। पूर्वांचल के सबसे गाैरवशाली विद्यालय साकेत महाविद्यालय में बुधवार काे कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच छात्रसंघ चुनाव सकुशल सम्पन्न हाे गया। आज हुए चार पदाें के चुनाव परिणाम देर शाम तक घाेषित कर दिए गया, जिसमें अध्यक्ष सपा समर्थित आभास कृष्ण, उपाध्यक्ष विद्यार्थी परिषद के विशाल कुमार वैश्य, महामंत्री बहुजन छात्रदल के शंशाक पाण्डेय और उपमंत्री पद पर विद्यार्थी परिषद के राजहंस मिश्रा चुने गए। ताे इस प्रकार से एक-एक पद पर सपा-बसपा और दाे पदाें पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का कब्जा रहा। इस चुनाव में कुल १०८२७ छात्र मतदाता थे, जिसमें ४८२४ लाेगाें ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें २८४७ छात्र और १९७७ छात्राएं शामिल रही। इस प्रकार से छात्रसंघ चुनाव में कुल ४४.५ प्रतिशत वाेंट पड़े। चार पदाें के लिए हुए चुनाव में कुल २८ प्रत्याशी मैदान में थे। जिनमें अध्यक्ष के लिए ४, उपाध्यक्ष में ६, महामंत्री के १० तथा उपमंत्री के लिए ८ प्रत्याशी रहे। बुधवार काे सुबह ९ बजे मतदान शुरू हुआ। जाे दाेपहार २.३० बजे तक चला। उसके बाद  इसी दिन ३ बजे मतगणना प्रारम्भ हुई, जिसके परिणाम भी देर शाम आ गए। इसमें अध्यक्ष पद पर सपा समर्थित आभास कृष्ण चुने गए। जिन्हें २४९३ वाेंट मिले। उन्हाेंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बहुजन छात्र दल के सूर्यभान आजाद(१३७०) काे ११२३ मताें के भारी अन्तर से हराया। विद्यार्थी परिषद के उम्मीदवार राजा बाबू पाण्डेय ७३६ मत पाकर तीसरे स्थान पर रहे। वहीं उपाध्यक्ष विद्यार्थी के परिषद के विशाल कुमार वैश्य १३१८ वाेंट चुने गए। उन्हाेंने एनएसयूआई के अजीत कुमार वर्मा १११९ काे १९९ वाेंटाे से हराया। इसी प्रकार महामंत्री पद पर बहुजन छात्र दल के शंशाक पाण्डेय चुने गए। शशांक काे कुल १६४६ वाेंट मिले। दूसरे स्थान पर विद्यार्थी परिषद के अंकुर सिंह रहे। जिन्हें ८५५ वाेंट मिले। सबसे तगड़ी लड़ाई उपमंत्री पद पर रही, जिसमें विद्यार्थी परिषद के राजहंस मिश्रा ने कड़े मुकाबले में विनीत कुमार कनाैजिया काे ८ मताें से हराया। राजहंस काे ११५२ और विनीत काे ११४४ वाेंट मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *