Home > अवध क्षेत्र > संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन आज जनपद सीतापुर की सभी सात तहसीलों में सम्पन्न हुआ।

संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन आज जनपद सीतापुर की सभी सात तहसीलों में सम्पन्न हुआ।

सीतापुर। जनता की समस्याओं का त्वरित गति के साथ गुणवत्तापूर्ण निस्तारण संभव हो, इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम ’संपूर्ण समाधान दिवस’ का आयोजन आज जनपद की सभी सात तहसीलों में सम्पन्न हुआ। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने बिसवां तहसील के संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जनता की समस्याओं को बहुत ही गंभीरता के साथ सुनने के उपरांत विभागीय अधिकारियों के माध्यम से मौके पर ही उनका निराकरण करने के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। पुलिस अधीक्षक आर0पी0 सिंह ने पुलिस से संबंधित शिकायतों को सुनकर उनके प्रभावी निस्तारण के निर्देश दिये। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि शिकायतों का समयान्तर्गत एवं गुणवत्तापरक निस्तारण शासन की प्राथमिकता है। इसलिए सभी अधिकारी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण समयान्तर्गत किया जाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने स्पष्ट कहा कि कोई भी शिकायत डिफॉल्ट श्रेणी में नहीं जानी चाहिये। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान पुलिस विभाग, राजस्व विभाग, पंचायती राज विभाग, समाज कल्याण विभाग, खाद्य एवं रसद विभाग, कृषि विभाग, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग आदि विभागों विभागों की शिकायतें मुख्य रूप से प्राप्त हुयीं।जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि शिकायतों की गम्भीरतापूर्वक जांच की जायें तथा यदि किसी स्तर पर लापरवाही पायी जाये तो कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान मुख्य विकास अधिकारी संदीप कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 आलोक वर्मा, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 ए0के0 सिंह, उपजिलाधिकारी बिसंवा सुरेश कुमार, क्षेत्राधिकारी बिसवां, तहसीलदार बिसवां सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। तहसील बिसवां में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 229 शिकायतें प्राप्त हुयी, जिनमें से 03 का मौके पर ही निस्तारण करते हुये शेष शिकायतों को एक सप्ताह के भीतर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश के साथ सम्बंधित अधिकारियों को अंतरित किया गया। इसी प्रकार तहसील सदर में सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर कुल 67 शिकायतों में से 07 का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। तहसील महमूदाबाद में प्राप्त 67 प्रार्थना पत्रों में से 05, तहसील लहरपुर में प्राप्त 68 प्रार्थना पत्रों में से 03, तहसील सिधौली में प्राप्त 101 प्रार्थना पत्रों में से 04, तहसील मिश्रिख में प्राप्त 67 प्रार्थना पत्रों में से 08, तहसील महोली में प्राप्त 13 प्रार्थना-पत्रों में से 02 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। शेष बची हुयी शिकायतों को पृष्ठांकित कर एक सप्ताह के अन्दर संबंधित अधिकारी को निस्तारित करने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने दिलायी मिशन शक्ति की शपथ सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने सभी को मिशन शक्ति की शपथ दिलाते हुये सभी से कहा कि वह अपने बेटे और बेटी में किसी भी प्रकार का भेदभाव न करें तथा बच्चों में बचपन से ही जीवन के नैतिक मूल्य सिखाएं। सही गलत का भेद बतायें, जिस प्रकार से अपनी बेटी को स्वयं की सुरक्षा का ध्यान रखने के लिये कहते हैं उसी प्रकार से अपने बेटों को भी अनुशासन में रखते हुये उसकी दैनिक गतिविधियों पर पूरा ध्यान रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *